इटारसी, सन्नी लालवानी-
इटारसी में रोहना के पास महाराणा प्रताप मॉडल हाई स्कूल की बस का अचानक स्टेरिंग जाम हो गया जिसके कारण बस में अचानक जोरदार झटके लगने लगे और एकदम से बस रुक गई जिसके कारण लगभग 20 बच्चे घायल हुए, बच्चों को इलाज के लिए नर्मदान अस्पताल में भर्ती कराया गया