इटारसी ब्युरोचीफ़, सन्नी लालवानी-
पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, सूरज गंज, इटारसी में “सेवा भारती” की शाखा युवाम सेवा भारती, जिला-नर्मदा पुरम के सदस्यों द्वारा सेवा, संस्कार, समरसता, समर्पण और नशा मुक्ति हेतु ” पंच सिद्धांत ” पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता युवाम सेवा भारती जिला संयोजक श्री आशीष भदोरिया ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को इन सेवा, संस्कार, समरसता, समर्पण और नशा मुक्ति हेतु ” पंच सिद्धांतों ” के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया एवं सनातन धर्म में तिलक क्यों लगाया जाता है ? कलावा क्यों पहना जाता है? कलावा पुरुषों के दाएं हाथ एवं महिलाओं के बाएं हाथ में ही क्यों बांधा जाता है? महिलाओं द्वारा चूड़ियां, बिंदी, बालियां, पायल, क्यों पहनी जाती है? इन सबके पीछे के धार्मिक आधार के साथ-साथ उनके वैज्ञानिक कारण भी बताएं, इन सभी के पीछे एक वैज्ञानिक सिद्धांत भी जुड़ा है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं छात्राओं से परिचर्चा भी की, उपस्थित छात्राओं से इस बारे में पहले सवाल भी किया गया, कुछ छात्राओं ने सवालों के सही जवाब दिए, उन्हें पुरुस्कृत भी किया, एवं जिन सवालों के जवाब जो छात्राएं नहीं दे पाए उन सभी सवालों का जवाब विस्तृत रूप से पूर्ण व्याख्या के साथ युवाम सेवा भारती के जिला संयोजक श्री आशीष भदोरिया के द्वारा दिया गया, एवं साथ ही छात्राओं को यह भी बताया गया कि-हमें हमारे जीवन में निरन्तर कुछ नया सीखते रहना चाहिए, जीवन में सफल बननें के लिए सदैव ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए, अपनें आचार-विचारों, आचरण, व्यवहार को सदैव शुद्ध बनाएं रखना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाला प्राचार्य श्री सतीश खलगो, शाला वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शिवी शूद, शाला प्रधान पाठक श्री महेश कुमार रायकवार, शाला खेल शिक्षक श्री विनोद दुबे, शाला उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री महेश मालवीय, श्री विनय कुमार सोनिया तथा युवाम सेवा भारती से इटारसी नगर संयोजक श्री तुषार कोठारी, युवाम सेवा भारती के सदस्य श्री अभिषेक शर्मा, युवाम सेवा भारती मीडिया प्रभारी श्री मयूर मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।