उमरिया, अनुपपुर-
शासकीय प्राथमिक शाला कोयलारी में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पढ़ाई के दौरान कक्षा की छत का प्लास्टर गिर गया। हादसे में छात्र अंकित यादव (9), पिता पवित्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकित कक्षा चार छात्र है जिसके सिर के ऊपर प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा गिरा, जिससे अंकित का सिर फट गया।

बड़ा हादसा टल गया
अंकित के अलावा किसी और को चोट नहीं आई कक्षा के 20 अन्य छात्र अल्प अवकाश में कुछ कक्षा के बहार या टॉयलेट के लिए गए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
अंकित के सिर फट जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कुछ समय पहले डीपीसी द्वारा गठित मूल्यांकन टीम ने सुरक्षित घोषित किया था।
प्रधानाध्यापक को नोटिस :
हादसे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। डीपीसी, बीआरसी व उपयंत्री मौके पर पहुंचे। जांच के बाद प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र सिंह को लापरवाही के आरोप में नोटिस जारी किया गया है।