उमरिया
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में शुक्रवार से शुरू हुई लगातार बारिश जो कि शनिवार तक जारी रही, 24 घंटे में औसतन 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहाँ तक कि उमरिया के मानपुर-पाली मार्ग पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं बड़ते जलस्तर को देखेते हुए ताप विद्युत केंद्र के गेट खोले गए हैं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि, इस बारिश से जहां धान को फायदा वहीं दलहन-तिलहन को नुकसान भी हुआ है।
आवागमन में हो रही दिक्कतें
उमरिया में हुई भरी बारिश से मानपुर-पाली मार्ग पर चेचरिया, सकरिया और चेजपुर के बीच की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के तीन गेट खोले
उमरिया में हुई 24 घंटे की भारी बारिश को देखते हुए संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के तीन गेट खोल दिए गए, जिससे जल का बहाव नियंत्रित किया जा सके। ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि लगातार निगरानी की जा रही है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।