Homeखेल28वीं मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप : 2025 भोपाल में

28वीं मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप : 2025 भोपाल में

खेल अकादमी के शूटिंग खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने दी बधाई

28वीं मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन महू, इन्दौर 7 से 14 अगस्त तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्य खेल अकादमी के शूटिंग खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल, शारीरिक दक्षता और एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन कर 12 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 24 पदक अर्जित किये। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है।

25मी. स्टेण्डर्ड पिस्टल पुरूष में एम्मेनुअल जैकब ने स्वर्ण, अर्नव दसोरे ने रजत, जतिन ने कांस्य, 25मी स्टेण्डर्ड पिस्टल जूनियर पुरूष में एम्मेनुअल जेकब ने स्वर्ण, अर्नव दसोरे ने रजत, जतिन ने कांस्य, 25 मी. सेन्टर फायर पिस्टल पुरूष में जतिन ने रजत, 10 मी.एयर पिस्टल पुरूष में युग प्रताप सिंह ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल जूनियर पुरूष में युग प्रताप सिंह ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल यूथ पुरूष में साहिल चौधरी ने कांस्य, 10 मी.एयर पिस्टल पुरूष टीम में युग प्रताप सिंह, जतिन और साहिल चौधरी ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल जूनियर पुरूष टीम में युग प्रताप सिंह, जतिन और साहिल चौधरी ने स्वर्ण, 10 मी.एयर पिस्टल यूथ पुरूष टीम में राजवर्धन सिंह गौर, अर्नव दसोरे और साहिल चौधरी ने स्वर्ण, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल महिला में विदुषी श्रृंगऋषि ने स्वर्ण, प्रतिक्षा द्विवेदी ने कांस्य, 25 मी. स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला में विदुषी श्रृंगऋषि ने स्वर्ण, प्रतिक्षा द्विवेदी ने रजत, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल पुरूष में विराज परिहार ने स्वर्ण, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर पुरूष में देवजीत सिंह डोगरे ने कांस्य, 25 मी.स्पोर्ट्स पिस्टल यूथ पुरूष में राजवर्धन सिंह गौर ने स्वर्ण, 50 मी.फ्री स्टाईल पिस्टल सीनियर पुरूष में इम्मानुअल जैकब ने स्वर्ण, अर्नव दसोरे ने रजत, 50 मी.फ्री स्टाईल पिस्टल जूनियर पुरूष में इम्मानुअल जैकब ने रजत, अर्नव दसोरे ने कांस्य हासिल किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular