भोपाल, ब्योरोचीफ़ मनीष श्रीवास्तव-
युवक का लीवर जबलपुर मेडिकल कॉलेज से भोपाल पहुंचा, अहमदाबाद भी भेजे जा रहे अंग।
सिवनी के युवक का लीवर भोपाल के एक मरीज को मिलने के लिए जबलपुर से पहुंचा है जिसे भोपाल के सिद्धांता हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का होगा लीवर ट्रांसप्लांट।

सिवनी जिले के बिछुआ गांव में रहने वाले संयेद्र यादव ने जाए जाते तीन लोगों को जीवन दान देकर चला गया। 31 वर्षीय सत्येंद्र यादव का सोमवार को जबलपुर में सूपा ताल के पास एक्सीडेंट हो गया था, जहां उसके सिर में गंभीर चोटें आई की रात उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सत्येंद्र के परिजनों नेअंगदान करने का निर्णय लिया था। सत्येंद्र के लीवर, किडनी, और हार्ड को जरूरतमंद मरीजों को दिया जा रहा है, जिसके लिए जबलपुर से फ्लाई ओला की फ्लाइट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लीवर भोपाल एयरपोर्ट भेजा गया जहां से एंबुलेंस द्वारा सिद्धांता हॉस्पिटल पहुंचाया गया! और हार्ट अहमदाबाद भेजा जा रहा है। वही किडनी का डोनेशन जबलपुर में हो रहा है जिसको लेकर अहमदाबाद और दिल्ली से विशेषज्ञ टीम जबलपुर पहुंची है। इधर, भोपाल में लीवर ट्रांसप्लांट के लिए सिद्धान्ता अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गई थी, लिवर हॉस्पिटल पहुंचने के बाद ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ! साथ ही एयरपोर्ट से लेकर अस्पताल के बीच ग्रीन कॉरिडोर के लिए यातायात पुलिस बल लगाया गया।