रीवा, लेखराज मोटवानी-
वड़ोदरा शहर (गुजरात) के वारसिया विस्तार में स्थित संत माता मायादेवी दरबार में 16 अगस्त शनिवार से लेकर 18 अगस्त सोमवार तक साँई हरिगिर महाराज जी का 57वाँ वरसी महोत्सव आयोजित होने जा रहा है l हाल ही में संत माया माया देवी दरबार के गद्दीनशीन संत पूज्य साँई कमलेश लाल जी ने आयोजित होने वाले प्रोग्राम के बारे में बताया कि, दरबार में 365 दिन निरंतर आम भंडारे (भोजन प्रसादी का वितरण) से लेकर सत्संग कीर्तन, आरती अरदास एवं संत मिलन जैसे भव्य अवसरों का समावेश किये जाते हैl इस तीन दिवसिय वार्सी मेले का प्रोग्राम इस प्रकार है:
16 अगस्त शनिवार-
सुबह 8 से लेकर सुबह 9 बजे तक आम भंडारा (भोजन प्रसादी का वितरण) एवं साँई जी की आरती और शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक अखंड पाठ साहिब जी का आरंभ, मयूर अलवानी द्वारा भजन संध्या, आरती, अरदास, सतसंग एवं आम भंडारा (भोजन प्रसादी का वितरण) l
17 अगस्त रविवार-
सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक आम भंडारे के साथ-साथ, सत्संग कीर्तन एवं आरती अरदास और शाम 7 बजे से लेकर 9:30 बजे तक मयूर अलवानी द्वारा भजन संध्या एवं उल्हासनगर शहर से पधार रहे SVS दरबार साहिब के संत शिरोमणि पूज्य साँई कालीराम जी द्वारा सत्संग प्रवचन कीर्तन एवं उसके पश्चात आम भंडारा (भोजन प्रसादी का वितरण) l
18 अगस्त सोमवार-
सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आम भंडारा, आरती अरदास एवं सत्संग कीर्तन और शाम 7 बजे से लेकर 9:30 के सत्र दौरान साँई जगदीश भाई साहिब जी के पावन सानिध्य में भजन संध्या एवं Slim पश्चात श्री सिंधु अमरधाम आश्रम, चकरभाटा से पधार रहे गद्दीनशीन संत शिरोमणि साँई लालदास साहिब जी द्वारा सत्संग कीर्तन एवं प्रवचन और उसके पश्चात आम भंडारे (भोजन प्रसादी के वितरण) के बाद तीन दिवसीय वरसी महोत्सव के कार्यक्रम की समाप्ति l
उन्होंने बताया कि, भारत के अन्य शहरों से भी हर साल की तरह इस साल भी कई सारे अतिथिगणं एवं श्रोतागंण साँई हरिगिर साहिब जी के 57वे वरसी महोत्सव में भाग लेने पधार रहे हैं l SHSP सेवादारियो की संपूर्ण team और दरबार से जुड़ा हुआ हर एक सदस्य साँई कमलेश लाल जी की अगवानी में इस भव्य कार्यक्रम को आनंदमय बनाने में उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं जो एक बहुत ही बड़े गर्व की बात है l