Homeप्रदेशराजस्थान15 अगस्त को था धमाके करने का प्लान, इससे पहले पंजाब में...

15 अगस्त को था धमाके करने का प्लान, इससे पहले पंजाब में कर चुके है ग्रेनेड धमाके, 3 नाबालिग समेत 6 बदमाशों को पकड़ा

जयपुर

7 जुलाई 2025 को पंजाब के जालंधर में हुए ग्रेनेड धमाके करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इन बदमाशों का प्लान 15 अगस्त को दिल्ली और एमपी में धमाके करने का था । पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 6 बदमाशों को पकड़ा है। इन बदमाशों ने एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाई थी। ये लोग पिछले कई समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे।

पुलिस टीम ने जयपुर और टोंक में कार्रवाई कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एजीटीएफ ने गिरफ्तार बदमाशों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है।

जयपुर और अजमेर में पकड़ा

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया, ग्रेनेड धमाके के मामले में राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस ने अलर्ट भेजा था। इसके बाद एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन ने पूरी टीम संदिग्धों की तलाश में लग गई थी। जयपुर रेंज और अजमेर रेंज में सर्च किया गया। टीम ने जयपुर सिटी और टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में बदमाशों के बारे में सूचना एकत्रित की। इस दौरान कुल 6 लोगों की पहचान कर उनको पकड़ा गया।

पुलिस टीम ने जितेंद्र चौधरी ऊर्फ रितिक पुत्र भागचंद चौधरी निवासी आकोडिया, पुलिस थाना निवाई, जिला टोंक, संजय पुत्र बुद्धराम निवासी नौरंगदेसर, पुलिस थाना शेरगढ़, जिला हनुमानगढ़ और सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमंडल निवासी आलमगीर, कपूरथला, पंजाब को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 3 नाबालिग को डिटेन किया गया है। इन सभी बदमाशों को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular