
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
संत हिरदाराम नगर के नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की नवनिर्वाचित छात्र परिषद हेतु 12 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक) श्री नवीन कुमार अवस्थी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा – नेतृत्व कौशल का अर्थ है सच्ची सेवा। सच्चा नायक वही है जो सेवा भाव से कार्य करता है। आपको जो पद मिला है, उसका अहंकार न करें, क्योंकि यह पद एक जिम्मेदारी है, सेवा का अवसर है। संघर्ष के बाद ही सफलता का वास्तविक आनंद मिलता है, इसलिए हमेशा यह याद रखें – कर्तव्य, संकल्प, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आपने कहा कि हमें एक सिद्धांत के साथ आगे बढ़ना चाहिए- सभी की मदद करें, सेवा करें, माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें और कठिनाइयों का डटकर सामना करें। सकारात्मक सोच से ही जीवन में परिवर्तन आता है और यही सोच हमें मजबूत बनाती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, इसलिए हमें भी जागरूक रहकर हर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। नेतृत्व का वास्तविक लाभ तब है जब आप विद्यालय के प्रत्येक क्षेत्र की प्रगति का ध्यान रखें, विद्यालय की उन्नति के लिए कार्य करें और हर कार्य को धैर्यपूर्वक, शांत मन से पूरा करें, क्योंकि शांति में ही अंतर्मन की आवाज सुनाई देती है। कार्य ऐसा हो कि वह स्वयं बोले और वाणी में भी सदैव मधुरता हो। हमें हर संसाधन का सदुपयोग करना चाहिए — जैसे इंटरनेट, जो हमें ज्ञान और प्रगति का माध्यम देता है, उसका उपयोग भी सही दिशा में होना चाहिए। आपका प्रयास होना चाहिए कि आप अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें। जो भी कार्य करें, उसे ईमानदारी से करें — यही सच्ची देशभक्ति है।

इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय भाऊ जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल रूपी जहाज का नेतृत्व ऐसे सक्षम कप्तान के हाथों में है, जो खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और शिक्षा —तीनों क्षेत्रों में विद्यालय को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग उन्हें और प्रखर बनाएगा अतः प्रत्येक दायित्व को आत्मविश्वास और निष्ठा से निभाएंँ। छात्र परिषद को बधाई देते हुए उन्होंने समय-सारिणी एवं नोट्स तैयार कर व्यवस्थित अध्ययन की सलाह दी।
विद्यालय प्राचार्य अमृता मोटवानी ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को पद के उत्तरदायित्वों को निभाने एवं विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि विद्यार्थी परिषद अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाते हुए अन्य छात्राओं के सम्मुख आदर्श स्थापित करेगी एवं सभी के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान का भाव रखते हुए विद्यालय के उत्थान और प्रगति के लिए प्रयासरत रहेगी।

तत्पश्चात स्कूल कैप्टन रोशनी असवानी एवं वाइस कैप्टन मान्या मोरंदानी को विद्यालय ध्वज एवं परिषद के अन्य सदस्यों को बैच एवं सैशे प्रदान किए गए। इसी क्रम में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी द्वारा विद्यालय के चारों सदन- साधु वासवानी सदन, डाॅ.राधाकृष्णन सदन, स्वामी दयानंद सदन एवं स्वामी हीरानंद सदन के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन को सदन का ध्वज प्रदान किया गया।
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की नवगठित छात्र परिषद में विभिन्न पदों पर रोशनी असवानी को स्कूल कैप्टन, मान्या मोरंदानी को वाइस कैप्टन, साधु वासवानी सदन की मिनिस्टर निष्ठा जैन और डिप्टी मिनिस्टर परिशी सिंघई, डॉ.राधाकृष्णन सदन की मिनिस्टर कंगना पंजवानी और डिप्टी मिनिस्टर अंजलि भावनानी, स्वामी दयानंद सदन की मिनिस्टर हर्षिता तुली और डिप्टी मिनिस्टर वैष्णवी आहुजा, साधु हीरानंद सदन की मिनिस्टर विधिका पौराणिक और डिप्टी मिनिस्टर पावनी गुर्जर, लिटररी मिनिस्टर स्नेहा खुशलानी और डिप्टी लिटररी मिनिस्टर हिमांशी शेवानी, स्पोर्ट्स मिनिस्टर प्रियांशी वर्मा और डिप्टी स्पोर्ट्स मिनिस्टर तेजस्वी सिंह चौहान, कल्चरल मिनिस्टर पावनी अग्रवाल और डिप्टी कल्चरल मिनिस्टर क्षमा तिवारी, डिसिप्लिन मिनिस्टर कृतिका लेखवानी और डिप्टी डिसिप्लिन मिनिस्टर तनीषा डोगरा, साइंस एंड तकनीकी मिनिस्टर दिव्या अटनेरिया और डिप्टी साइंस एंड तकनीकी मिनिस्टर मुस्कान हरपलानी,आर्ट एंड क्राफ्ट मिनिस्टर दिया मंगलानी और डिप्टी आर्ट एंड क्राफ्ट मिनिस्टर खुशबू राजपूत, हेल्थ एंड हाइजीन मिनिस्टर भाविका वाधवानी और डिप्टी हेल्थ एंड हाइजीन मिनिस्टर प्रेरणा रतलानी,यूथ क्लब मिनिस्टर गरिमा वाधवानी और डिप्टी यूथ क्लब मिनिस्टर नुपुर लालवानी को मनोनीत किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने हेतु 25 छात्राओं को अनुशासन समिति में रखा गया है।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रेरणा गान प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि का सरोपा एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
विद्यालय की नवनिर्वाचित कप्तान रोशनी असवानी ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय कप्तान के रूप में वे विद्यालय के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत रहेंगी एवं प्रत्येक चुनौती पूर्ण अवसरों में सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगी।
कार्यक्रम में मंच पर शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी, सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी, मुख्य अतिथि श्री नवीन कुमार अवस्थी (सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक), श्री अरुण अग्रवाल
(अपर सचिव विधि विभाग), अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अमृता मोटवानी एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री ए. एन. मनिकंदन उपस्थित थे।