
संत हिरदाराम नगर, नवयुवक सभा द्वारा संचालित वन ट्री हिल्स स्थित DD PLAY स्कूल में 16 अगस्त शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जाएगी
जन्माष्टमी अवसर पर शाम 7 बजे भगवान् श्री कृष्ण की माखन चोर मनमोहक झांकी एवं आकर्षक रंगोली क अनावरण पूर्ण पूजा-पाठ महाआरती कर किया जायेगा
16 अगस्त को शाम 7 बजे झांकी का उद्घाटन किया जाएगा एवं महाआरती का आयोजन रात को 12 बजे किया जाएगा, 17 अगस्त को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक आम दर्शन के लिए झांकी खुली रहेगी
नवयुवक सभा एवं विद्ध्यालय परिवार ने संत हिरदाराम नगर वासियों से भगवान् श्री कृष्ण दर्शन एवं आश्रीवाद लेकर जीवन सफल बनाने क आग्रह किया है
