अत्यंत हर्ष का विषय है कि एमपी सिंधु भवन ट्रस्ट के ऐप का गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हुआ, जिसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई। ऐप का एंड्रॉयड वर्शन प्ले स्टोर पर रजिस्टर होकर प्रारंभ हो चुका है एवं शीघ्र ऐप का आईओएस वर्जन प्ले स्टोर से अप्रूव होकर प्रारंभ हो जाएगा। यह ऐप सनातनी सिंधी समाज का दुनिया का प्रथम ऐप है जिसको भरसक प्रयासों व प्रयत्नों के बाद बनाया गया है। इस ऐप में सिंधु भवन ट्रस्ट के निर्माण की समस्त जानकारी, भवन में चलने वाले कार्य, होने वाले कार्यक्रमों की समस्या जानकारी एवं हाल ही में हुए समस्त कार्यक्रमों की जानकारी एवं उनके फोटो व वीडियो भी उपलब्ध है। ऐप में मुख्य रूप से सनातनी सिंधी युवक व युवतियों के लिए वैवाहिक रजिस्ट्रेशन (मैट्रिमोनी रजिस्ट्रेशन) की सुविधा भी दी गई है जिससे समाज समाज के समस्त युवक व युवतीयां अपने वैवाहिक रजिस्ट्रेशन इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं । इस ऐप में मौजूद विभिन्न फिल्टरों के माध्यम से उचित जीवनसाथी की तलाश बढ़ी आसानी से की जा सकती हैं एवं यह ऐप दुनिया भर के युवक व युवतियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जिससे कि दुनिया भर के सनातनी सिंधी एक जगह रजिस्ट्रेशन कर अधिक से अधिक साथियों के बीच उचित चुनाव कर सके। आप सभी से निवेदन है कि आप दुनिया भर में अपने परिचितो, रिश्तेदारों व मित्रजनों से निम्नलिखित ऐप की लिंक साझा करें जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमंद युवक व युवतियां ऐप का लाभ ले सके।