Homeभोपालकांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की हुई बैठक

कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की हुई बैठक

भोपाल, मनीष श्रीवास्तव-

आज भोपाल में पीसीसी कार्यालय में बैठक के दौरान अनेक महत्वपूर्ण मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं रणनीतिक निर्णय लिए गए एआई (AI) कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए और सभी प्रवक्ताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

हरीश चौधरी ने कहा-
राजनीति में संवाद केवल भाषणों से नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और ऑनलाइन माध्यमों से त्वरित, सटीक और तथ्यात्मक संदेश पहुँचाना अनिवार्य है। उन्होंने प्रवक्ताओं से जनहितकारी और रचनात्मक संवाद के जरिए जनता का भरोसा मजबूत करने का आह्वान किया।

आज कार्यशाला के दौरान प्रैक्टिकल गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें प्रवक्ताओं ने वास्तविक प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिमुलेशन, डिजिटल कंटेंट निर्माण, सोशल मीडिया पोस्ट तैयार करने, और तथ्य-जांच अभ्यास जैसे सत्रों में सक्रिय भागीदारी की। इन गतिविधियों का उद्देश्य प्रवक्ताओं की व्यावहारिक क्षमता और त्वरित प्रतिक्रिया देने की दक्षता को बढ़ाना था।

बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार , राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह, पूर्व मंत्रीगण सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, विधायक फूलसिंह बरैया सहित कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular