Homeभोपालनन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों से महका मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों से महका मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

संत हिरदाराम नगर,

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में 14 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और भक्ति भाव को प्रोत्साहित करना था। कक्षा पहली और दूसरी के नन्हे-मुन्ने छात्र भगवान श्रीकृष्ण, राधाजी, गोपी, ग्वाला, नंद बाबा आदि विभिन्न स्वरूपों में सजकर आए, जिससे पूरा वातावरण कृष्णमय हो उठा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण की झूले से सुसज्जित भव्य झाँकी सजाई गई, जिसकी अद्भुत सजावट और आभा ने सभी का मन मोह लिया। झाँकी के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय शिक्षिका श्रीमती नीतू यादव एवं श्रीमती सृष्टि सिंह के मार्गदर्शन में कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया। कक्षा पहली के छात्र प्रथम सामनानी, शिवम कुमार, जयेश जगनानी, सोनू बालचंदानी, गुरमीत तलरेजा, रणवीर सिंह यादव एवं अनघ बाथम तथा कक्षा दूसरी से अयांश फुलवानी, मोनिश मंगलानी, राघव शर्मा, गर्वित गोस्वामी, विवान मांझी, आरव सिंह, मोहित शर्मा और अनिक सिंघाई ने अपनी मधुर आवाज, प्रभावशाली अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में  “गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो” भजन पर कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। कक्षा दूसरी के छात्रों ने वाद्य यंत्रों के साथ मधुर गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के जीवन चरित्र पर आधारित भावपूर्ण नृत्य नाटिका पेश की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ महोत्सव रहा, जिसमें कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जैसे ही मटकी फूटी, पूरा परिसर आनंद और भक्ति से गूंज उठा। इस भव्य आयोजन की रूपरेखा विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा तैयार की गईl

संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी  ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान और जीवन मूल्यों की समझ को गहराई देते हैंl

उप प्राचार्या रेखा केवलानी ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय के सर्वांगीण विकास के संकल्प को और सशक्त बनाते हैं।

अंत में प्राचार्य श्री ए. एन. मणिकंडन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं l

जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधारी, प्राचार्य ए. एन. मणिकंडन, उप-प्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी एवं सभी कोऑर्डिनेटर्स की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular