भोपाल, संत हिरदाराम नगर।
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 6 अगस्त को आयोजित विशेष सम्मान समारोह में मेधावी छात्राओं की अद्भुत सफलताओं का उत्साहपूर्वक सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ
खेल-उपलब्धियों से हुआ। चौथी डिस्ट्रिक्ट स्काॅय मार्शलआर्ट्स चैंपियनशिप
2025 में विद्यालय की छात्राओं ने, शिक्षिका सुश्री शिवानी कुशवाहा के नेतृत्व में कुल 33 पदक (16 स्वर्ण, 11 रजत, 6 कांस्य) जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा पाॅ॑चवी ‘अ’ की रूद्राक्षी सिंह नरवरे को “अपकमिंग स्टार परफार्मर” के रूप में सम्मानित किया गया। सभी छात्राओं के उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय को “डिसिप्लिन ट्रॉफी” भी प्रदान की गई।

विद्यालय की आईटी विभाग की शिक्षिकाओं सुश्री अंजलि मालवीय, सुश्री वीना चावला एवं सुश्री श्वेता परियानी के मार्गदर्शन से टैक्नो विस्टा 2.0 (बाल भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित) में हिमांशी सावलानी(7 वीं) और भव्या रामानी(8 वीं) ने डिजिटल पोस्टर मेकिंग में दूसरा स्थान अर्जित किया। स्क्रेच गेम डिज़ाइनिंग, वेब डिज़ाइनिंग, फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया।
अद्वितीय संप्रेषण क्षमता प्रदर्शित करते हुए विद्यालय की छात्राओं, नूपुर लालवानी (कक्षा 11वीं ) और रोशनी आसवानी (कक्षा 12 वीं) ने ग्रेफाइट हायर सैकेण्ड्री स्कूल, मंडीदीप द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रतिनिधि शिक्षिका सुश्री हिमांशी लालवानी को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस सुअवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थित देते हुए शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा-

“मैं अन्य छात्राओं से भी आग्रह करता हूँ कि वे भी निरंतर आगे बढ़ती रहें, सभी गतिविधियों में सक्रिय भाग लें और अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारकर नए कीर्तिमान स्थापित करें। हमारे विद्यालय का उद्देश्य है – विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है , जिससे वे आत्मविश्वास, रचनात्मकता और उत्कृष्टता की मिसाल बने।”
इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु उन्होंने अत्यंत उत्साह के साथ एक नई पहल की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के हर वर्ग से एक छात्रा *स्टार ऑफ द सेक्शन* को पुरस्कृत किया जाएगा जिसका चयन शैक्षिक प्रगति एवं विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता के आधार पर किया जाएगा।
विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ उनके परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम हैं। मैं विद्यालय परिवार की ओर से सभी विजेता विद्यार्थियों और उन्हें मार्गदर्शन देने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देती हूँ।
