संत हिरदाराम नगर, सिंधी समाज की महिलाओं ने मंगलवार को तीज का पर्व तीजड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिलाओं ने एक दिन पूर्व अपने हाथों में मेहंदी लगाई और तीजड़ी के दिन सुबह से निर्जला उपवास किया। सोलह श्रंगार करने के बाद महिलाएं मंदिर पहुंची जहां पर तीजरी माता को गोदी में लेकर झूला झूलाया और तीज माता से अपने घर परिवार के लिए एवं पति की लंबी उम्र के लिए कामना की।