Homeभोपालभोपाल: सेंट्रल जेल में बना रक्षाबंधन का त्यौहार, बहनों ने बाँधी अपने...

भोपाल: सेंट्रल जेल में बना रक्षाबंधन का त्यौहार, बहनों ने बाँधी अपने बंदी भाइयों को राखी

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सेंटर जेल में भावनात्मक माहौल देखने को मिला। सुबह से ही बहनें अपने-अपने बंदी भाइयों से मिलने पहुंचीं और राखी बांधकर उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की।

जेल प्रशासन ने इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की थी, ताकि बहनें अपने भाइयों से आसानी से मिल सकें। मुलाकात कक्ष में सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। राखी बांधने के बाद बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाई, वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार और आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर कई बंदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए भी परिवार के साथ इस त्योहार को मनाना उनके लिए खास है। रक्षाबंधन के इस पर्व ने जेल की दीवारों के भीतर भी अपनापन और भाई-बहन के प्रेम का संदेश फैलाया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular