संत हिरदाराम नगर
विजय श्री एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित लाइफ लाइन स्कूल की दोनों ब्रांचेस में कृष्ण जन्माष्टमी का प्रोग्राम मनाया गया संचालिका किरण वाधवानी ने बताया कि नन्हे मुने बचे कृष्ण राधा के स्वरूप में स्कूल पधारे कोई यशोदा कोई देवकी कोई सुदामा तो कोई ग्वाला के वेष में भी आया ओर सबका मन मोह लिया यहां कृष जन्म के उपलक्ष्य में कृष्ण जी को झूले में झुलाया गया नन्हे विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ी और आनंद लिया सभी विद्यार्थी अति उत्साहित थे नैन्सी भवनानी ने जजमेंट किया जल्द ही किसी प्रोग्राम में अवाल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।