Homeभोपालमटकी फोड़ प्रतियोगिता ओर राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित

मटकी फोड़ प्रतियोगिता ओर राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित

संत हिरदाराम नगर


विजय श्री एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित लाइफ लाइन स्कूल की दोनों ब्रांचेस में कृष्ण जन्माष्टमी का प्रोग्राम मनाया गया संचालिका किरण वाधवानी ने बताया कि नन्हे मुने बचे कृष्ण राधा के स्वरूप में स्कूल पधारे कोई यशोदा कोई देवकी कोई सुदामा तो कोई ग्वाला के वेष में भी आया ओर सबका मन मोह लिया यहां कृष जन्म के उपलक्ष्य में कृष्ण जी को झूले में झुलाया गया नन्हे विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ी और आनंद लिया सभी विद्यार्थी अति उत्साहित थे नैन्सी भवनानी ने जजमेंट किया जल्द ही किसी प्रोग्राम में अवाल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular