छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह’ अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के नेतृत्व कौशल को पहचान देने वाला था, बल्कि उनके अंदर छुपी संगठन क्षमता, उत्तरदायित्वबोध और सेवा- भावना को सशक्त रूप प्रदान करने का प्रथम कदम था।
संत हिरदाराम नगर केमिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह अवसर पर संस्था प्रमुख परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व पद केवल सम्मान नहीं, यह तो उत्तरदायित्व का प्रतीक है। छात्र परिषद विद्यालय की आत्मा होती है जो अनुशासन, समर्पण और सहयोग से संपूर्ण छात्र समुदाय को दिशा देती है। हमारे नव निर्वाचित प्रतिनिधि अपने कर्तव्य से विद्यालय की गरिमा को ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे, इसका मुझे पूरा विश्वास है।
संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने अपने संदेश में कहा कि विद्यार्थी परिषद लोकतांत्रिक नेतृत्व पर दायित्व और अनुशासन को दिशा में देने का सशक्त माध्यम है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान आर. ने विद्यार्थी परिषद के सभी नवनिर्वाचित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि स्वनुशासन ही आपके व्यक्तित्व को प्रभावशील बना सकता है। जीवन में सफलता का मूलमंत्र है – कठिन परिश्रम। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, यह कठिन परिश्रम से ही प्राप्त कि जा सकती है। तकनीकी साधनों का अत्यधिक प्रयोग आपके परिश्रम की प्रवृत्ति को कमजोर करता है। अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने के लिए सतत परिश्रम को प्रधानता दें। जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करें, हमेशा ईमानदारी तथा संस्कारों के साथ आगे बढ़ें, जिससे कभी भी पथभ्रष्ट जैसी स्थिति नही होगी।

विशेष अतिथि सब-इंस्पेक्टर के जे मालवीय ने अपने उद्बोधन में भावी पीढ़ी को नशे से दूर रहने और व्यवस्थित दिनचर्या जैसे व्यायाम, उचित आहार, सत्संग, सुसाहित्य का पठन-पाठन के साथ ही अनुशासन, परिश्रम के नैतिक मूल्यों से अवगत कराया।
विद्यालय प्राचार्य ए एन मणिकंडन ने सभी नवनिर्वाचित छात्रों को पद एवं गोपनीयता की जिम्मेदारियाँ एवं नैतिक कार्यों के प्रति सजगता की शपथ दिलाई। विद्यार्थी परिषद की शपथ लेते हुए सभी छात्रों ने विद्यालय की गरिमा बनाए रखने, अनुशासन का पालन करने और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज के दौर में छात्रों के लिए एक दृढ़ नैतिक सहारा है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे छात्र परिषद के सदस्य विद्यालय के हित में सजग रहकर कार्य करेंगें।
उप प्राचार्य श्रीमती रेखा केवलानी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी मंचासीन महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद न केवल विद्यालय का अनुशासन बनाए रखने में सहायक होती है बल्कि यह विद्यार्थियों में नेतृत्व, संगठन और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करती है। यह एक ऐसा मंच है जो हमें सहयोग, संवाद और सेवा का वास्तविक अर्थ सिखाता है।
नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद
मोहित दे (स्कूल कैप्टन), नीलेश मोटवानी (स्कूल वाइस कैप्टन), हर्ष रामरख्यानी (प्रिफेक्ट प्लानिंग एंड कॉर्डिनेशन), हिमांशु सावनानी (वाइस प्रिफेक्ट प्लानिंग एंड कॉर्डिनेशन – को करिकुलर), प्रियव्रत सिंह उदावत (वाइस प्रिफेक्ट प्लानिंग एंड कॉर्डिनेशन – अकादमिक), युवराज भारती (प्रिफेक्ट स्पोर्ट्स), ध्रुव गुलराजानी (वाइस प्रिफेक्ट स्पोर्टस), प्रज्ज्वल कुमार हेमनानी (प्रिफेक्ट कल्चरल), तेजस शर्मा (वाइस प्रिफेक्ट कल्चरल), दक्ष केसवानी (प्रिफेक्ट डिसिप्लिन), वेदांत शर्मा (वाइस प्रिफेक्ट डिसिप्लिन), निखिल मंगलानी (प्रिफेक्ट लिटरेरी), आशमन उप्पल (वाइस प्रिफेक्ट लिटरेरी), दक्ष हरवानी (प्रिफेक्ट सांइस), कार्तिक चेलानी (वाइस प्रिफेक्ट सांइस), हर्षल पाठक (प्रिफेक्ट आई.टी.), देव सिंह गुर्जर (वाइस प्रिफेक्ट आई.टी.), हर्षिल रामरख्यानी (प्रिफेक्ट कॉमर्स), तुषार सेवकानी (वाइस प्रिफेक्ट कॉमर्स), शान प्रजापति (प्रिफेक्ट आर्ट्स एंड क्राफ्ट), शुभ सोनी (वाइस प्रिफेक्ट आर्ट्स एंड क्राफ्ट), लकी नागर ( कैप्टन – साधु वासवानी हाउस), कृष्णा सदारंगानी (वाइस कैप्टन – साधु वासवानी हाउस), हर्षित मीणा (कैप्टन – स्वामी दयानंद हाउस), हितेष असवानी (वाइस कैप्टन – स्वामी दयानंद हाउस), सुमित भारवानी (कैप्टन – डॉ. राधाकृष्णन हाउस), आशीष प्रताप सिंह (वाइस कैप्टन – डॉ. राधाकृष्णन हाउस), तुषार साधवानी (कैप्टन – साधु हीरानंद हाउस), जयंत गुप्ता (वाइस कैप्टन – साधु हीरानंद हाउस), स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव सदस्य – योगेश छतवानी, करण तलरेजा, सौभाग्य गंगारमानी, विधान जैन, डिसीप्लीन एग्जीक्यूटिव सदस्य – अधीक्षित मिश्रा, शुभ ठाकुर, दुर्लभ सतानी, दिव्यांश त्यागी, आर्ट्स एंड क्राफ्ट एग्जीक्यूटिव सदस्य – प्रिंस मीणा, गर्व सिंह, नैतिक भट्ट, दिव्यांश भारद्वाज, कल्चरल एग्जीक्यूटिव सदस्य – प्रियम माखीजानी, दक्ष आसुदानी, कृष्णा कुमार, आदित्य पांडे चयनीत रहे।

कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों द्वारा गीतों की मधुर स्वर लहरियों तथा नृत्य के माध्यम से नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके कर्तव्यपथ की ओर उन्मुख किया गया।
विद्यालय कैप्टन मोहित दे ने अपने संकल्प भाषण में कहा कि हमारी विद्यार्थी परिषद, विद्यालय और विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत सेतु है। हमारा उद्देश्य अनुशासन व्यवस्था बनाए रखना, साथियों की समस्याओं का उचित समाधान दूंढ़ना तथा विद्यालय की सभी गतिविधियों में सक्रिय योगदान देना है। उन्होंने अपने परिषद की ओर से विश्वास दिलाया कि हम सब सदैव निष्पक्ष, निडर व निष्ठावान बनकर विद्यालय के विकास में अपना सहयोग देंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कैप्टन मोहित दे को विद्यालयीन ध्वज सौंपा गया।
ध्वज ग्रहण करने के बाद कैप्टन ने वचन दिया कि वे परिषद के सिद्धांतों का पालन करते हुए विद्यालय की प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान आर. , विशेष अतिथि सब-इंस्पेक्टर के जे मालवीय, संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी, संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, संस्था कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, कार्यकारिणी सदस्य थावर वरलानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, प्राचार्य ए. एन. मणिकंडन, उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी, कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
