Homeभोपाल'लाइब्रेरियन डे' पर हुआ विशेष आयोजन, लाइब्रेरी केवल किताबों का संग्रह नहीं,...

‘लाइब्रेरियन डे’ पर हुआ विशेष आयोजन, लाइब्रेरी केवल किताबों का संग्रह नहीं, बल्कि ज्ञान का खजाना है: सुश्री काजल आसुदानी

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में ‘लाइब्रेरियन डे’ पर हुआ विशेष आयोजन

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 12 अगस्त, प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ लाइब्रेरियन डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में पुस्तकों और पठन के प्रति रुचि विकसित करने हेतु कक्षा पहली से पाँचवी के विद्यार्थियों के लिए विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा पहली में कहानी सुनाने की गतिविधि आयोजित की गई, जिससे बच्चों में सुनने और कल्पना करने की आदत विकसित हो। कक्षा दूसरी व तीसरी के विद्यार्थियों ने आकर्षक बुकमार्क बनाए और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा चौथी एवं पाँचवी में “ड्रॉप एवरीथिंग एंड रीड” गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें सभी ने निर्धारित समय में पूरी तन्मयता से पठन का आनंद लिया।

 इस अवसर पर प्रार्थना सभा में एक विशेष नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि पुस्तकें जीवन में ज्ञान और प्रेरणा का अमूल्य स्रोत हैं। यह प्रस्तुति दर्शकों के हृदय को स्पर्श कर गई और विद्यार्थियों को पुस्तकें अपना सच्चा मित्र बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने अपने संबोधन में कहा कि,  “पुस्तकें हमारे जीवन को नई दिशा देती हैं और हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं। पठन संस्कृति को मजबूत बनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सभी विद्यार्थी रोज़ाना पुस्तकों के साथ समय बिताएँ। यह आदत आपको ज्ञान और सफलता की ओर अग्रसर करेगी।”

विद्यालय की लाइब्रेरियन सुश्री काजल आसुदानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “लाइब्रेरी केवल किताबों का संग्रह नहीं, बल्कि ज्ञान का खजाना है। यहाँ हर पुस्तक हमें कुछ नया सिखाती है और सोचने की क्षमता को बढ़ाती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे नियमित रूप से लाइब्रेरी आएँ और नई-नई किताबों का अध्ययन करें। यही आदत उन्हें एक अच्छा इंसान और सफल व्यक्ति बनाएगी।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular