संत नगर,
पूज्य झूलेलाल चालीहा साहिब, बहिराणा साहिब की पूजा में सांई सुल्तानपुर वाले लख्मीगिरी जी अपने परिवार के साथ झूलेलाल मंदिर एच वार्ड मंे पहुंचकर भगवान झूलेलाल जी के बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना कर अखो साहिब डाला। इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल चालीहा साहिब के अध्यक्ष पुरुषोत्तम हरचंदानी ने आए हुए मेहमानो का शाल श्रीफल से स्वागत किया। यह कार्यक्रम 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 24 अगस्त को समापन्न किया जाएगा। यहा प्रतिदिन शाम को 6 बजे बहिराणा साहिब की ज्योत प्रज्जवलित कर रात्रि 8 बजे पल्लव प्रार्थना, प्रसाद के बाद बहिराणा साहिब की ज्योत प्रतिदिन शीतलदास की बगिया कमला पार्क पर पूजा अर्चना, देश की एकता, अखंडता, खुशहाली के लिए पूजा कर बहिराणा साहिब की ज्योत विसर्जन की जाती है। इस कार्यक्रम का समापन्न 24 अगस्त 2025 दिन रविवार झूलेलाल मंदिर एच वार्ड में किया जाएगा।
इस अवसर पर बाम्बे, कल्याण से परम पूज्य सूर्यवंशी ठकुर सांई कुनाल साहिब के सानिध्य में बहिराणा साहिब की ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी।