Homeभोपालसिंगापूर जाने के लिए 100 का आंकड़ा हुआ पार, विश्व सिंधी समाज...

सिंगापूर जाने के लिए 100 का आंकड़ा हुआ पार, विश्व सिंधी समाज को देंगे एकता में रहने का संदेश: सुरेश जसवानी

संत हिरदाराम नगर

संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया है कि 2 से 9 सितम्बर तक मलेशिया एवं सिंगापुर पारिवारिक टूर के दौरान होने वाले सम्मेलन में विश्व के सिंधी समाज को आपस में हर हालत में एकता के सूत्र में रहने का आव्हान किया जाएगा। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि समाज के भीतर टांग खिंचाई अधिक होती है, यही कारण है कि हम केन्द्र सरकार एवं प्रदेशों की सरकारों से देश की आजादी के 78 साल बाद भी अपने वाजिब हक हासिल नही कर सके हैं। सुरेश जसवानी ने बताया कि वैसे तो भारत में भी सिंधी सम्मेलन का आयोजन किया जा सकता था लेकिन समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की ऐसी मंशा थी कि परिवार के साथ विदेश का टूर किया जाए, जहां विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की इस बहाने सैर भी की जा सकेगी।


पंचायत को देंगे राट्रीय स्वरूप
संस्था महासचिव जसवानी ने बताया कि सिंगापुर में आधे दिन का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है जिसमें विश्व के सिंधी समाज को आपसी एकता में रहने के संदेश के अलावा सिंधी सेन्ट्रल पंचायत को राट्रीय सिंधी सेन्ट्रल पंचायत का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। बाद में इसका दिल्ली में रजिस्ट्रेशन भी होगा। इसमें देशभर से 400 बुद्धिजीवियों जिनमें समाज के लिए काम करने एवं सरकार से वाजिब हक लेने का जजबा है, उन्हें पदाधिकारी एवं सदस्य बनाया जाएगा।
पहुंचा 100 के पार आंकड़ा
सुरेश जसवानी ने बताया कि मलेशिया एवं सिंगापुर के पारिवारिक टूर को इस बार जबरदस्त रिस्पांस मिला है। जहां सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने अधिकतम 80 बुकिंग की संभावना व्यक्त की थी वहीं रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व तक यह संख्या 101 से पार हो चुकी है जबकि अभी भी संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के अलावा देश के अनेक नगरों से लगातार बुकिंग के लिए आग्रह आ रहा है। इस बार दुबई से भी कुछ परिवार इस टूर में शामिल हो रहे हैं। सुरेश जसवानी ने बताया कि रक्षा बंधन 9 अगस्त के बाद बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। मलेशिया सिंगापुर पारिवारिक टूर एवं वहां होने वाले सिंधी सम्मेलन का संयोजक प्रदेश के कपड़ा कारोबारियों की अग्रणी संस्था थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी को संयोजक बनाया गया है, जबकि जाने माने भाजपा नेता एवं समाज सेवी चन्द्रप्रकाा इसरानी सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular