Homeभोपालस्मार्ट मीटर की हो तकनीकी जांच, अब बीजेपी विधायक भी चाहते हैं

स्मार्ट मीटर की हो तकनीकी जांच, अब बीजेपी विधायक भी चाहते हैं

भोपाल:

स्मार्ट मीटर के तेज चलने की शिकायत को लेकर इन दिनों मध्यप्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहे हैं, इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। यह शिकायत हाल हि में उत्तर दक्षिण विधायक भगवानदास सबनानी के क्षेत्र में भी आई। जनता की पीड़ा को समझते हुए विधायक सबनानी ने कहा यदि एक मीटर की समस्या होती तो समझ में आता है कि सामने वाला कुछ गड़बड़ कर रहा होगा, परन्तु कालोनी में सभी मीटरो की शिकायत है इसका मतलब कहीं न कहीं सिस्टम में कोई त्रुटि है तो उसे ठीक किया जाए। उन्होंने अधिकारीयों कहा नै वियव्स्था बनने में हुई गड़बड़ीयों को कंपनी दूर करेगी जिससे हितग्राहियों को लाभ मिल सके।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular