Homeभोपालहर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस...

हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी

मनीष श्रीवास्तव –

मंडीदीप में ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी

मंडीदीप। स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्ष पर मंडीदीप निकाय क्षेत्र में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान का क्रियान्वयन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. प्रशांत जैन के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं ध्वजारोहण स्थल की विशेष सफाई की गई।

स्वच्छता निरीक्षक जावेद खान ने बताया कि स्वच्छता और जल सुरक्षा को स्वतंत्रता की भावना से जोड़ते हुए यह गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में स्वच्छता टीम के सहायक नोडल मयूर तथा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमित तिवारी भी उपस्थित रहे।

नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर घरों, प्रतिष्ठानों और गलियों को स्वच्छ रखें और तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular