राम सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप की और से 15 अगस्त पर एक धमाकेदार प्रोग्राम का आयोजन चाइना टेरेस होटल, सागर गेरे के सामने, सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार रोड, भोपाल में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा देर रात चलेगा। इस कार्यक्रम में भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश आसपास के जिलों से रायसेन, बैरसिया, मंडीदीप कई कलाकार अपने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम के भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति से की जाएगी।
ग्रुप के आयोजक और सह आयोजक रामगोपाल अहिरवार कमलेश प्रजापति वंदना रुंधे, मनराज मोखा के सहयोग ओर बारेलाल अहिरवार, लवली भैया, शशिकांत मिश्रा, उपेंद्र जुगादे के मार्गदर्शन में और हमारे आदित्य दयाल शर्मा के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन कोलार रोड सर्वधर्म कॉलोनी सागर गेरे के सामने चाइना टेरेस होटल मैं किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशुतोष चतुर्वेदी, गोल्ड मेडलिस्ट वायु सेना दिव्यता गर्ग मैडम जिनको कई अवार्ड से नवाजा गया है जो की देख नहीं सकती दिव्यांग, दृष्टिबाधित है मैडम और उनके हस्बैंड अमित गर्ग सितार वादक और हमारे सम्मानित व्यास परिवार रहेंगे।
कार्यक्रम के ख़ास अतिथि सिंगर मुक्ता चंदानी रहेगी, मुक्ता चंदनानी एक अच्छी डांसर और सिंगर भी है और भगवान दास चंदानी रहोगे।
इन कलाकारों की होगी उपस्थिती-
प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों में श्रीमति वंदना रुंधे, मोहन टंग, उदय, तरुण यादव, सुरेंद्र शर्मा, सुंदर सेंगर, उत्तम सिंह, लाल सिंह सरगम, शैलेंद्र गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, कुमारी नैंसी अहिरवार, एके श्रीवास्तव, श्रीमती जय लक्ष्मी मैडम, वाई के विमल, विजय, श्रीमति सुजाता जोशी ठाकुर, मुकेश पालीवाल, नरेंद्र कश्यप, मिलन भैया, श्रीमति नीता बहन, सतीश खरे, प्रेम चावरिया, अजय श्रीवास्तव, रामदीन राठौर, मुकुंद श्रीवास्तव, राघवेंद्र, मनोज ठाकुर, मनराज भैया, लवली भैया, राम गोपाल अहिरवार, अजय श्रीवास्तव, एडवोकेट नीलेश वर्मा, श्रीमति मीना सिंह, श्रीमति हेमलता, श्रीमती ममता तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, श्रीमति कीर्ति पंडा, राजेश द्विवेदी, श्रीमति ज्योति, श्रीमति सुरभि, श्रीमति अरुना मेहता, श्रीमति सुनीता मालवीय, चेतन चौहान श्रीमति हेलेन, डॉ राणा, श्रीमति सुशीला, श्रीमति रेखा सिंह, कमलेश प्रजापति, उपेंद्र प्रभाकर जुगादे, श्रीमति श्रुति भोले, डॉ ज्ञान रावतानी, श्रीमति कविता सक्सेना, श्रीमति सुनीता वानखेड़े, राघवेंद्र, राजू साहू, श्रीमती हेमलता और हमारे स्कूल की नन्ही मुन्नी छात्राएं जो नृत्य की प्रस्तुतियां देंगी इनमें नैंसी, मुस्कान, मानसी, मोना, राशि, मनीषा और सुजाता मैडम, आराध्या तिवारी, निकिता अहिरवार सिंगर,
कार्यक्रम में मोनिका झा भी अपने गीत की प्रस्तुति देंगी, आपको बता दें कि मोनिका झा जी देख नहीं सकती परंतु उनकी क़ाबिलियत देखने को मंच के माध्यम से सबको मिलेगी।
कार्यक्रम का मंच संचालन सिंगर दीपक दीवाना द्वारा किया जाएगा।