रीवा, लेखराज मोटवानी
इन्दोर
सिंधु सुजाग संगत , इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में म प्र संस्कृति परिषद के निदेशक राजेश वाधवानी के अथक प्रयासों का यह नतीजा है की म प्र के कई शहरों में जो सिंधी क्लासेस चल रही है वैसे ही 1 अगस्त से 11 अगस्त , 2025 तक किंडर बड्स स्कूल, क्रांति कृपलानी नगर, इंदौर में 10 दिवसीय सिंधी भाषा की कक्षाएं लगाई गई जिसका ध्येय वाक्य था सिंधियत सा जूडो सुजागु थियो
अर्थात सिंधी भाषा एवं संस्कृति से जुड़े, जागरूक बने l

सिंधी शिक्षक नमोश तलरेजा ने स्कूल प्रांगण में कक्षा 2 से 6 के विद्यार्थियो को प्राचार्य डॉ दीपिका हसीजा एवं शिक्षिका प्रियंका मोटवानी के साथ मिलकर कक्षाएं लगाई । सरलतम भाषा में प्रकाशित नई पुस्तिका के माध्यम से बच्चो को पढ़ाया गया जिस से बच्चे अपनी मातृ भाषा से आसानी से एवम् सदा जुड़े रहेंगे l यह किताब ना केवल बच्चो वरन सभी आयु वर्ग के लिए उपयोगी है l उत्साहवर्धन हेतु भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अजय शिवानी, महामंत्री नरेश फुँदवानी, युवा शाखा अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी , प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र लछवानी, महिला शाखा अध्यक्ष सरिता मंगवानी, मधु भमभानी , अनीता मुर्जानी , वार्ड 66 पार्षद कंचन गिदवानी आदि पधारे । समापन के अवसर पर सिंधी सुजग मंच के राज गुलानी, मुकेश गुलानी, हरीश सेवानी , विनीता मोटलानी ने बच्चो को सर्टिफिकेट , कापिया वितरित की एवम् आशीर्वाद दिया l
आभार स्कूल निदेशक एवं करियर काउंसलर डॉ. धीरज हासीजा ने व्यक्त किया ।