संत नगर – पूज्य झूलेलाल चालीहा साहिब महोत्सव समिति द्वारा भगवान श्री झूलेलाल चालीहा साहिब महोत्सव का समापन्न दिनांक 24 अगस्त दिन रविवार प्रातः 11 बजे सूर्यवंशी ठकुर सांई कुनाल साहिब के सानिध्य में बहिराणा साहिब की ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। दोपहर 12 बजे अखो साहिब, दोपहर 02ः00 बजे आरती भण्डारा उसके उपरांत भगवान श्री झूलेलाल साहिब की ज्योति शीतल दास की बगिया, कमला पार्क भोपाल में देश की एकता, अखंडता, खुशहाली एवं भाईचारे की प्रार्थना कर विसर्जित की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भगवानदास सबनानी जी भाजपा विधायक दक्षिण पश्चिमी कार्यक्रम की अध्यक्षता, माननीय राजेश हिंगोरानी भाजपा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य, विशिष्ठतम अतिथि माननीय मनीष दरयानी, सिंधी मेला समिति भोपाल एवं पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी, विशिष्ठतम अतिथि के रुप में उपस्थित रहेगे।