Homeभोपालअब कोर्ट से ऑनलाइन भेजे जाएंगे संबंधित थानों में समंस/वारंट

अब कोर्ट से ऑनलाइन भेजे जाएंगे संबंधित थानों में समंस/वारंट

भोपाल, मनीष श्रीवास्तव-

समय के साथ-साथ पुलिस को मॉडर्न बनाने की ओर बढ़ते कदम के मद्देनजर जिला न्यायालय एवं नगरीय पुलिस भोपाल के समन्वय से नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थानों एवं रक्षित केंद्र से भोपाल के न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मुंशी, CCTNS ऑपरेटर, समंस वारंट मुंशी तथा न्यायालय में पदस्थ आरक्षकों को उनके कार्यों में निपुण तथा दक्ष बनाने हेतु जिला न्यायालय भोपाल मेें आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को CIS/CCTNS/ICJS के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

सत्र में प्रमुख रूप प्रशिक्षण दिया गया कि कोर्ट से जारी समंस/वारंट को CIS एप्लीकेशन के माध्यम से संबंधित थानों को CCTNS पर ऑनलाइन किस तरह से भेजना है एवं थाने से प्रिंट आउट निकालकर तामीली उपरांत थानों से ही कोर्ट के एप्लीकेशन CIS पर अपलोड किए जाएंगे तथा Online ऑनलाइन प्राप्त संमन/वारंट को पुलिस ई-रक्षक ऐप के माध्यम से किस तरह डिजिटली तामील करा सकेंगे, के संबंध में प्रैक्टिकली प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही उक्त प्रशिक्षण से सीसीटीएनएस सिस्टम पर किए जाने वाले समस्त कार्यों में गति आ सकेगी एवं पेंडिंग कार्यो/मामलों को यथाशीघ्र निराकरण किया जा सकेगा, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार हो सकेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular