भोपाल, जिला सीहोर:
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बने आस्था के केंद्र कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे पहले गुरुवार को दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीन दिन में अब तक मृतकों की संख्या 7 पर पहुंच गई। जिन दो श्रद्धालुओं की गुरुवार के दिन जान गई, उनमें उप्र के गोरखपुर से आए उपेंद्र गुप्ता (22) वर्ष और दिल्ली के खेड़ा कलां से आए अनिल (40) वर्ष शामिल हैं। दोनों की मौतों का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है।
प्रशासन और मंदिर समिति दोनों ने किये हाथ खड़े
हैरत करने वाली बात तो यह है कि कुबरेश्वेर धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा से प्रशासन और मंदिर समिति दोनों के हाथ खड़े हैं। पं. प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं की मौत पर कहा- “जिनके प्राण गए, वे मेरे परिवार के सदस्य हैं। कुबेरेश्वर धाम सभी बहनों का मायका है। हम बार-बार कहते हैं कि जिनकी तबीयत ठीक नहीं, वे यहां न आएं। स्वास्थ्य कारणों से किसी की जान गई है, तो मैं और विट्ठलेश सेवा समिति उस परिवार के साथ हैं।’
3 दिन में 7 की मौत, एसडीम ने बात करने से किया इनकार
अब तक 3 दिन में 7 श्रद्धालुओं की मौतों के बाद भी प्रशासन चुप है।आयोजन प्रभारी एसडीएम तन्मय वर्मा ने बात करने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने किये 8 डीजे जब्त
वहीं धाम परिसर में तेज आवाज में डीजे बजाने और रास्ता रोकने के मामले में पुलिस ने 8 डीजे जब्त किए हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।