इटारसी सन्नी लालवानी
भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव की 17 वे दिन की विशेष आरती में संयुक्त व्यापार महासंघ(रजि.) इटारसी रात्रि 9:30 बजे शामिल हुआ।
भगवान श्री झूलेलाल 40हा विशेष आरती में शामिल होनेवालों में व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, सचिव सन्मुखदास सन्नी चेलानी, राजेंद्र (बबलू) अग्रवाल कोषाध्यक्ष, प्रमेश जैन अध्यक्ष युवा शाखा, विशाल अग्रवाल महामंत्री युवा शाखा, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद कसार मौजूद रहे।