इटारसी : सन्नी लालवानी
शहर में सोंदरियकरण के चलते इटारसी शहर में बने 50 वर्षों से भी ज्यादा पुराने मंदिर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर क प्रशासन स्थान परिवर्तन सकने जा रहा है।
रेलवे स्टेशन के सामने स्थित विशाल हनुमान मंदिर को शीघ्र ही गोठी धर्मशाला के कार्नर वाली दुकान जिसमें पूर्व में मुरली मनोहर भोजनालय हुआ करता था उस स्थान पर हनुमान मंदिर को शिफ्ट किया जाएगा। अब हनुमान मंदिर नीलम होटल के बाजू में स्थापित होगा। यहाँ मंदिर शहर में बनाने वाली फोरलेन सड़क के बीच आ रहा था जिसको अब नीलम होटल के पास स्थापित किया जायेगा ।