Homeभोपालसाधु वासवानी स्कूल में मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व, रक्षाबंधन प्रेम व...

साधु वासवानी स्कूल में मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व, रक्षाबंधन प्रेम व एकजुटता का पावन पर्व है: विष्णु गेहानी

संत हिरदाराम नगर, साधू वासवानी स्कूल

साधु वासवानी स्कूल में 8 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व का पूर्व आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने विद्यार्थियो को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाईया देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व एक पवित्र पर्व है इस पवित्र पर्व को श्रद्धा व भावना से मनाना चाहिये इस पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करती है तथा भाई का भी यह कर्तव्य है कि वह अपनी बहन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। विद्यार्थियों को यह भी बताया कि बाहर की मिठाई का सेवन न करे व घर की बनी हुई मिठाई का ही प्रयोग करे जिससे हमारा स्वास्थ्य सुदृढ़ रहे।
इस कार्यक्रम मेंपधारे संस्कार स्कूल के अध्यक्ष श्रीमान बसंत चेलानी ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाष डालतें हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहिन के प्रेम का त्यौहार है यह त्यौहार हम आदिकाल से मनाते आ रहे है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई के माथे पर तिलक लगाती है माथे पर अग्नि चक्र होता है उससे ऊर्जा का संचार होता है जिससे भाई को बहन की रक्षा करने का साहस मिलता है।


इस अवसर पर नवयुवक सभा के अध्यक्ष वासदेव वाधवानी ने बताया कि रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन बहनें सुबह तैयार होकर कुमकुम अक्षत लगाकर भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी बहिन से रक्षासूत्र बंधवाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है। हमारे सैनिक भाई सीमा पर तैनात होकर हमारी रक्षा करते हैं उनके लिये भी हमारी बहनें राखी भेजकर उनकी लंबी आयु की दुआ मांगती है। राखी आपसी मनमुटाव को भी दूर करने का पर्व हैं।

कार्यक्रम में पधारे नंद दादलानी एवं जनक थधानी ने भी रक्षाबंधन के पावन पर्व की सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि रक्षाबंधन केवल एक धागा नही बल्कि यह भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। अगर राखी बांधनी ही है तो सैनिक भाईयों को और पेड़ों को राखी बांधे क्योकि वही हमारे सच्चे रक्षक है।
कार्यक्रम में पधारे पार्षद राजेश हिंगोरानी ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि बहन जब भाई को राखी बांधती है तो भाई के चेहरे पर एक अलग ही खुषी झलकती है भाई बहन का त्योहार राखी एक दिन का त्यौहार नही है ये तो सदैव चलने वाली परंपरा है।


विद्यार्थी निहारिका ने कहा कि यह पर्व भाई बहन के लिये एक अमूल्य त्यौहार हैं। जिसमें प्रेम, सुरक्षा एवं सौहार्द्र की भावना छिपी होती हैं।
छात्रा प्रियंका द्वारा एक सुंदर कविता ‘‘राखी के धागे नहीं हल्के फुल्के’’प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों द्वारा एक सुंदर समूह गीत ‘‘मेरी राखी की डोर कभी हो ना कमजोर’’ प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर साधु वासवानी स्कूल के विद्यार्थियों ने सैनिक भाईयों के लिये अपने हाथों से राखी बनाकर भेजी और उन्हें यह संदेष भेजा कि भारत की सीमा पर हमारी रक्षा करने वाले भाई हम सभी सदैव आपके साथ है तथा ईष्वर से आपकी लंबी आयु की कामना करते है।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुतापा जयसवाल, श्रीमती दीपा आहूजा ने सभी विद्यार्थियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाईयां दी एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पर्व को सादगीपूर्वक मनाएं एवं इस दिन बहनें अपने हाथों से अपने भाई के लिये राखी बनाएं एवं मिठाई बनाकर खिलाएं। एवं श्गवान को ही सच्चा मित्र माने व रोज भगवान की आरती करके स्कूल आये।


रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आए हुए अतिथियों को विद्यालय की छात्राओं द्वारा रक्षासूत्र बांधा गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मेरा भाई मेरी जान तू एवं फूलो का तारो का’’ प्रस्तुत किया गया।
मंच संचालन श्रीमती भावना कलवानी द्वारा एवं आभार प्रदर्षन प्राचार्या द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular