Homeमध्य प्रदेशकुबेश्वरधाम में नहीं थे जनसैलाब कंट्रोल के इंतजाम विभाग की गाइडलाइन का...

कुबेश्वरधाम में नहीं थे जनसैलाब कंट्रोल के इंतजाम विभाग की गाइडलाइन का नहीं कराया पालन,प्रशासन की सीधी चूक

भोपाल

मध्य प्रदेश के जिले सीहोर में कुबेश्वर धाम पहुंची रुद्राक्ष के लिए लाखों लोगों की भीड़ और कांवड़ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब जिसको कंट्रोल करने के मामले में सीहोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कराया है। आयोजक और प्रशासन की इस चूक की वजह से इतनी ज्यादा वाली भीड़भरे कार्यक्रम में यहां पहुंचे सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और भीड़ को कंट्रोल नहीं होने से ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं।

गृह सचिव गौरव राजपूत ने 4 जुलाई 2024 को जारी निर्देशों में साफ कहा है कि ऐसे आयोजनों के दौरान अव्यवस्था, भगदड़ और अन्य दुर्घटनाओं की स्थिति रोकने के लिए गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। साल गृह विभाग द्वारा जारी एसओपी में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के दौरान प्रबंधन और समुचित सुरक्षा पर फोकस करने के लिए पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त नगरीय क्षेत्र भोपाल, इंदौर और सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए थे।

एक ही रूट से था आवागमन

गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में यह कहा गया है कि जहां भी कार्यक्रम हों वहां आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग होना चाहिए और महिला व पुरुष की अलग लाइन होना चाहिए। अगर आने-जाने का एक ही द्वार है तो अस्थायी द्वार बनाकर खतरे को कम करना है। इसका भी कुबेश्वर धाम में पालन नहीं हो रहा है। यहां एक ही गेट और जिससे लोगों का आना और जाना है। अस्थायी द्वार की भी व्यवस्था नहीं की गई है।

प्रवेश व निकासी के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय होनी चाहिए

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इतने बड़े धार्मिक आयोजनों में आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आने-जाने के रास्तों की व्यवस्था मजबूत करने, बैरिकेटिंग के लिए भी कहा गया है। साथ ही आमने-सामने से आ रहे लोगों की भीड़ रोकने के लिए भी प्रबंध करने को कहा गया है। एसओपी में भी यह कहा गया है कि संकरे प्रवेश और निकास मार्गों की स्थिति में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय कर प्रवेश निकासी कराई जाए, लेकिन कुबेश्वर धाम में इस तरह का कोई इंतजाम नहीं है। हर कोई जिसे जहां से रास्ता मिल रहा था चल रहा था। इससे अव्यवस्था की स्थिति बनती जा रही है।

पार्किंग भी नाकाफी

गाइडलाइन में कहा गया है कि यहां आयोजन हो वहां पर यातायात प्लान और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए। कुबेरेश्वर धाम लाखों लोग लाखों वाहन से पहुंचे हैं लेकिन पार्किंग के इंतजाम न होने से अफरा तफरी मचती रही है। धार्मिक आयोजन स्थल पर आपात स्थिति में भगदड़ रोकने के लिए आपातकालीन द्वार और प्रेशर रिलीज पाइंट बनाने की बात भी एसओपी में कही गई है लेकिन इसका भी कोई प्रबंध कुबेश्वर धाम में नहीं रहा है। इस मामले में प्रशासन के इंतजाम भी नाकाफी साबित हुए हैं।

कावड़ यात्रा में फर्स्ट एड व एम्बुलेंस थे नदारद

आयोजन स्थल पर चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था के निर्देश हैं। ऐसे स्थानों पर डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाना है मौके पर एम्बुलेंस भी दवाइयों के साथ रखने के लिए कलेक्टरों को निर्देश हैं लेकिन यहां उमड़ी भीड़ के हिसाब से यह प्रबंध भी नहीं है। यहां एक अस्पताल बनाया गया है जहां दो डॉक्टर्स हैं, लेकिन ये दवा लिखने के अलावा कोई चिकित्सकीय सुविधा नहीं दे पाते हैं। यहां निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में भी अव्यवस्था का आलम है। यात्रा के समय रास्तों में कोई भी फर्स्ट एड सुविधा, एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं देखी गई। लोग परेशान होकर भटक रहे हैं।

उपहार वितरण के भी नही थे समुचित इंतजाम, अफसर नाकाम

गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि उपहार, भोजन, प्रसाद, कम्बल आदि के मुफ्त वितरण के दौरान भगदड़ रोकने के लिए इंतजाम होना चाहिए। अधिक भीड़ होने पर सामग्री के वितरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर की ओर से निर्देश दिए जाने को कहा गया है लेकिन सीहोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इस स्थान पर बांटे जा रहे रुद्राक्ष के वितरण को लेकर बन रही अव्यवस्था पर कंट्रोल नहीं कर पाए हैं। एसओपी में साफ कहा गया है कि बड़े आयोजनों में सांप, बम आदि अफवाहों से होने वाली भगदड़ की स्थिति को रोकने के लिए पर्याप्त लाउडस्पीकर, ध्वनि यंत्र होने चाहिए जो यहां की भीड़ के हिसाब से नाकाफी है।

भीड़ के मुताबिक पूर्ति नहीं थी मूलभूत सुविधाए

इतने बड़े आयोजन स्थल पर बिजली, पानी की सुविधा के साथ फायर अलार्म सिस्टम भी मजबूत रखने के निर्देश हैं, लेकिन कुबेरेश्वर धाम के भीतर और बाहर मौजूद भारी भीड़ के हिसाब से यह इंतजाम नाकाफी दिखाई देते हैं। एसओपी में यह भी कहा गया है कि ऐसे आयोजन स्थलों पर सीनियर अफसरों की विजिट होनी चाहिए और हर स्थिति का आकलन कर अव्यवस्था की स्थिति न बनने देने वाले प्रबंध कराना चाहिए। सीहोर, एसपी और कलेक्टर की इस मामले में भी चूक सामने आ रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular