Homeक्राइमथाना कोहेफिजा : शातिर चोर को किया गिरफ्तार, नोकरानी ने दिया घटना...

थाना कोहेफिजा : शातिर चोर को किया गिरफ्तार, नोकरानी ने दिया घटना को अंजाम

ब्युरोचीफ़ मनीष श्रीवास्तव

शहर मे हो रही चोरी, नकबजनी की घटनाओ पर लगाम लगाने तथा आरोपीयो की धरपकड कर रही है ! ऐसे ही एक चोरी के मामले की शिकायत कोहेफिजा थाने पहुंची थी जिसपर गंभीरता से लिए हुए थाना प्रभारी कोहेफिजा तथा स्टाफ की टीम गठित कर टीम को लगाया गया था, जो पूछताछ के दौरान फरियादी एवं उसकी पत्नि द्वारा अपने घर मे काम करने वाली नौकरानी पर शंका व्यक्त करने पर सन्देहियो से महिला स्टाफ के माध्यम से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर सन्देहिया तान्य भार्गव निवासी मल्टी शाहजहानाबाद द्वारा उक्त सोने की ज्वैलरी चोरी करना तथा बैचने के लिये अपने मंगेतर आशीष तुरंकर निवासी नागपुर महाराष्ट्र को देना बताया दोनो आरोपीगण को भोपाल एवं नागपुर से गिरफ्तार कर चोरी गये सोने के 4 कंगन एवं 02 चूड़िया कुल कीमत (छः लाख रूपये) नागपुर महाराष्ट्र से बरामद किया गया ।
प्रकऱण मे गिरफ्तार सुदा आरोपी तान्या भार्गव विगत 5 वर्षो से फरियादी से परिचित है तथा उसके घर पर बेबी सीटिंग का काम कर रही थी जिसने फरियादिया के साथ विश्वासघात करते हुए अलमारी का ताला खोलकर लाकर मे रखी ज्वैलरी चोरी किया है जिसे बैचने के लिये नागपुर महाराष्ट्र मे ग्राहक की तलाश कर रहे थे नागपुर महाराष्ट्र
बरामद मसरूका: 04 सोने के कडे तथा 02 सोने की चुडिया वजन करीब 70 ग्राम कीमती 600000/-रू (छः लाख रूपये)

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular