Homeकारोबारअब अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लग सकता है 50% तक टैरिफ

अब अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लग सकता है 50% तक टैरिफ

अमेरिका ने भारत ले कई प्रोडक्टस पर 50 प्रतिशत टैरिफ (इम्पोर्ट ड्यूटी ) एल्युमुनियम और कई प्रोडक्टस पर 50 प्रतिशत ड्यूटी लगाया है वहीं अब इसके जवाब में भारत भी चुनिंदा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है।

Mountain valley during sunrise. Natural summer landscape

भारत भी अब अमेरिक के चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। वहीं मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से

देश अब मार्किट वैल्यूएशन के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों में से 6 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹1.36 लाख करोड़ कम हुई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही। इसकी वैल्यू ₹34,711 करोड़ कम होकर ₹18.51 लाख करोड़ रुपए रह गई। यह अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ पर भारत का पहला औपचारिक पलटवार होगा। ट्रम्प ने 31 जुलाई को सभी भारतीय प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाया था। इसके बाद फिर 6 अगस्त को रूस से ऑयल इम्पोर्ट को लेकर भारत पर 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था।

पिछले हफ्ते की बात करे तो सोने-चांदी में बड़ी बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 2,689 रुपए बढ़कर 1,00,942 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (शुक्रवार, 1 अगस्त) यह 98,253 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

वहीं, चांदी की कीमत हफ्तेभर में 5,086 रुपए बढ़कर 1,14,732 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 1 अगस्त को एक किलो चांदी की कीमत 1,09,646 रुपए थी। शुक्रवार को सोने ने 1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। चांदी ने भी 23 जुलाई को 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular