05 लाख रुपए की कीमत के 25 मोबाईल फोन किया बरामद
गुम हुए मोबाईल मिलने पर धारकों के चेहरे पर आई रौनक
भोपाल शहर में संपत्ति संबंधी अपराध पर नियंत्रण रखने के मामलों में CEIR पोर्टल के माध्यम बरामदगी सुनिश्चित करने व मोबाईल झपटमारी जैसे अपराधों की रोकथाम व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र दिशा निर्देश दिये गये हैं।
इसी मामले में ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में थाना ऐशबाग द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से 25 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

घटना व पुलिस कार्रवाईः- थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गुम हुए मोबाइलों के आवेदकों द्वारा थाने पर मोबाइल गुमने के संबंध में आवेदन पेश किया उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल CEIR पर सर्चिंग हेतु डाला गया सर्चिंग के दौरान थाना ऐशबाग की साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों के अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नंबरों को ट्रैक कर 26 मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं । इसके बाद जिनके गुम हुए मोबाइल आवेदकों को गुमे हुये फोन पा कर फरियादियों के चेहरे पर आई रौनक l
सराहनीय कार्य
ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर , और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।