संत हिरदाराम नगर, स्वामी शांति प्रकाश धर्मशाला ट्रस्ट सिंधु नव जागरण समिति, झूलेलाल कल्याण मण्डल सेवा समिति एवं सिंधु जागृति सेवा समिति द्वारा सतगुरू स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज का 119 वां जन्मोत्सव मुख्य मार्ग स्थित झूलेलाल मंदिर मे स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष मनाया गया, इस अवसर पर साई जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई व भगत कमल खत्री के भजनों का कार्यक्रम हुआ। साई जी के भजनों व भगवान झूलेलाल के भजनो पर धर्म प्रेमी बंधू झूम उठे।

सतगुरू स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज का 119 वां जन्मोत्सव पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधू चांदवानी, समिति के अध्यक्ष राम पारदासानी, मंदिर के अध्यक्ष राज वाधवानी ने समस्त धर्म प्रेमियों को साई जी के जन्म दिन की बधाई देते हुये साई जी के जीवन पर विचार रखे व साई जी के द्वारा बताये गये मार्ग दीन दुखियोें, गरीबो व बूढ़े, बच्चो की सेवा करने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर केक काटा गया व हथ प्रसादी भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर घनश्याम लालवानी, आसनदास वाधवानी, दयाल सतानी ,सीतल चेलानी, गुलाब जेठानी, महेश खटवानी,मुरली गुरबानी, हीरो आडवानी, रमेश, प्रेम कुमार पठानी,वीरूमल लखानी, कमलेश छुगानी,भरत पारदासानी ,मघराम,श्रीमती भारती चांदवानी सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी बंधू उपस्थित थे।