Homeभोपाल15 अगस्त को लेकर कौन कहां मंत्री फहराएंगा तिरंगा

15 अगस्त को लेकर कौन कहां मंत्री फहराएंगा तिरंगा

मनीष श्रीवास्तव-

मध्य प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त को लेकर जारी किया पूरा कार्यक्रम, जानें कौन मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा!

पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस 2025 के जश्न को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। तिरंगे से सजे बाजार और आजादी के नारों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी है। सोमवार को घोषित इस कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे।

ये मंत्री भी करेंग ध्वजारोहण-

जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री-जबलपुर, राजेंदर शुकुल उपमुख्यमंत्री शहडोल, मंत्री कुंवर विजय शाह रतलाम, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सतना, मंत्री प्रहलादसिंह पटेल भिंड, मंत्री राकेश सिंह नर्मदापुरम, मंत्री करणसिंह मुरेना. मंत्री उदयप्रतापसिंह बलाघाट, मंत्री संपतिया उइके मंडला, मंत्री तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर, मंत्री एदलसिंह कंशाना छतरपुर, मंत्री निर्मला भूरिया मंदसौर, मंत्री गोबिन्सिंह राजपूत मंदसौर, मंत्री विश्वास सारंग खरगोन, मंत्री नारायनसिंह कुशवाह ग्वालियर, नगरसिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री प्रदुम्सिंह तौमर पांडूरना, मंत्री राकेश शुक्ला श्योरपुर, मंत्री चेतन कश्य्यप राजगढ़, इंदरसिंह परमार मंत्री दमोह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती क्रष्णा गौर सीहोर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंदार्सिंह लोधी खंडवा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दलीप जयसवाल सीधी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल बड़वानी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल महुगंज, नारायणसिंह पवार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सीहोर, नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल राज्यमंत्री, श्रीमती प्रतिमा बागरी राज्यमंत्री डिंडोरी, दिलीप अहिरवार राज्यमंत्री अन्नुपपुर, श्रीमती राधासिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र मैहर।

इसके अलावा हर जिले का कलेक्टर अपने अपने जिले के जिला कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए बधाई सन्देश का वचन करेगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular