संत हिरदाराम नगर, भोपाल
दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय में प्रति मंगलवार संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ होता था, जिसके साथ प्रतिदिन गीता के श्लोक भी अर्थ सहित कंठस्थ करवाएं जा रहे है। इसी कड़ी में 12 अगस्त मंगलवार, प्रातः प्रार्थना के समय संस्था के सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करके उनका उत्साह वर्धन किया गया।

इस अवसर पर संस्था सचिव बसंत चेलानी ने गीता के श्लोक का महत्व बताते हुए कहा कि हमारा कर्म पर अधिकार हो फल पर नहीं, हम जैसे कर्म करेंगे वैसा फल अवष्य मिलेगा एवं हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिये।
संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने कहा कि आज भी हमारे साथ हनुमान जी उपस्थित हैं, हम प्रार्थना करते है कि प्रभु हम सबको इतनी शक्ति देना कि हम अपने जीवन में ऊचांईयों को छू सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. के. मिश्रा, प्रधानाचायर्चा सुश्री मृदुला गौतम, समस्त षिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।