भोपाल पुलिस,कमिश्नरेट में स्वतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा
भोपाल, मनीष श्रीवास्तव-

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजा रोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी, उपरांत पुलिस परिवार एवं शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी l

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मंजू लता खत्री एवं कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें एकजुट होकर देश की प्रगति और विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और आम नागरिक उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किया ध्वजा रोहण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी साथ ही महापुरूषों की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

आज देश की कमान सशक्त और मजबूत हाथों में है- हेमंत खण्डेलवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों एवं पार्टी कार्यकताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाखों लोगों के बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है। आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालो का बलिदान व्यर्थ न जाए इसकी चिंता एक-एक कार्यकर्ता को करना है। आज देश और प्रदेश सशक्त और मजबूत हाथों में है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैं और इसी का परिणाम है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जो जनहित के कार्य हो रहे हैं, उन्हें जन-जन पहुंचाने का कार्य हम सबको करना है। मध्यप्रदेश को सशक्त और विकसित प्रदेश बनाने के लिए हमें अपना अमूल्य योगदान देना होगा। आज इस पावन पर्व पर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों ने देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने का सकल्प लिया है
ध्वजारोहण समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता माखनसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सवनानी, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राधवेन्द्र शर्मा, संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, , सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश कार्यालय परिवार के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पीसीसी कार्यालय में स्वतंत्र दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ध्वजारोहण
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

स्वतंत्रता दिवस संदेश में पटवारी ने कहा, आज़ादी सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि विचार और मूल्यों की यात्रा है। कांग्रेस की विचारधारा, जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और संविधान व मानवता के सिद्धांतों पर आधारित है, देश को एकता, भाईचारा और शांति की दिशा देती रही है। उन्होंने महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे महान नेताओं के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि प्रेम, अहिंसा और न्याय की परंपरा गांधीजी से लेकर राहुल गांधी तक कांग्रेस की पहचान रही है।

पटवारी ने वर्तमान चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा, संविधान और मतदान के अधिकार की रक्षा। लोकतंत्र की मजबूती, भाईचारे को बनाए रखना, अमीर-गरीब की खाई को भरना, बेरोजगारी और नशे की समस्या का समाधान, बेटियों की सुरक्षा और सम्मान, भ्रष्टाचार, महंगाई और कुशासन का अंत जैसी बड़ी जिम्मेदारियां हैं।
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पटवारी ने कहा, इन सरकारों ने ओबीसी को 27% आरक्षण और किसानों की कर्ज़माफी के वादों से धोखा किया है। प्रदेश में 80% बच्चे नशे की चपेट में हैं, जबकि सरकार नफरत और विभाजन की राजनीति में व्यस्त है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले, वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल, राजीव सिंह, जेपी धनोपिया, रामेश्वर नीखरा महेंद्र जोशी, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, भोपाल शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, सैयद साजिद अली, एडवोकेट जहीर अहमद, दीपचंद यादव सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संत हिरदाराम नगर में मनाया देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस
नव युवक सभा द्वारा संचालित सभी विद्यालय व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे अनन्दराम टी. शाहानी कन्या उ. मा. विद्यालय एवं सिंधु माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

इसके बाद माननीय मुख्य अतिथि चन्द्रकुमार लालचंदानी (उदयोगपति एवं समाजसेवी) व प्रबंध समिति द्वारा झंडा वंदन व राष्ट्रगान के साथ किया गया एन.सी.सी. विध्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, डंबल्स पीण्टी करके मुख्य अतिथियों को सलामी दी गयी, विद्यालय द्वारा रैली का आयोजन किया गया जो शहर के मुख्य मार्ग से गुजरकर विद्यालय में समापन किया गया,
कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष वासदेव वाधवानी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश की स्वंतंत्रता को बनाये रखने के लिये विद्यार्थी वर्ग में देश प्रेम की भावना होनी चाहिए देश प्रेम को बताते उन्होने जलियावाला बाग आदि प्रसंगो के प्रति करुणा वयक्त की प्रबंध समिति व विध्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके उजवल भविष्य की कामना की।
नव युवक सभा के महासचिव राजेश हिंगोरानी (पार्षद वार्ड क्र.- 4) ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी अपने उधबोधन में कहा की आज के दिन हम उन वीरो को याद करें जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र भारत देख रहे है आने वाले दशक में हम एक विकसित राष्ट्र देखेंगे उपाध्यक्ष महेश दयारामानी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व अपने उधबोधन मे बताया कि भारत मे अनूठे समर्पण व अपर देश भक्ति कि भावना के साथ यह दिवस मनाया जाता है विद्यार्थियों को बधाई देते हुए देश प्रेम के लिए प्रेरित किया और बताया कि भारत अभी किसी भी देश से कम नही है। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत व भाषण दिए गए।

विशेष अतिथि सुश्री नेहा बग्गा (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा) द्वारा प्रबंध समिति व विध्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कहा की हमें सजीव बनकर कार्य करना है ताकि आपके जाने के बाद आपको भी याद किया जाये व विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की इसी तरह बोर्ड कक्षाओं में मेह्नत करें ताकि हर वर्ष उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बाडर पर जाकर हम अपनी सेवाए तो नही दे सकते देश के संसाधनो की बचत करके इस कर्तव्य को निभा सकते है।

कक्षा आठवी के विध्यार्थियों को स्वर्गीय चमनलाल मूलचंदानी, स्वर्गीय श्रीमती भगवानी देवी मूलचंदानी तथा कक्षा दसवी को ऐकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड स्वर्गीय श्रीमती रतना वासवानी पत्नी गंगाराम वासवानी की स्मृति में नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया, कक्षा 12वी के विद्यार्थियों को स्वर्गीय श्रीमती पार्वतीदेवी आसुदानी, पंडित दीन दयाल महाविद्यालय के मेरिट लिस्ट (बरकतउल्ला यूनीवर्सिटी) के विध्यार्थियों को स्वर्गीय तोलाराम हिमथानी की स्मृति शील्ड देकर सम्मानित किया गया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग नृत्य विध्यार्थियों द्वारा पेश किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रिया बुधानी द्वारा सभी अतिथियों व प्रबंध समिति का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर नव युवक सभा के अध्यक्ष वासदेव वाधवानी, संरक्षक विष्णु गेहानी, उपाध्यक्ष महेश दयारामानी, महासचिव राजेश हिंगोरानी, सचिव सुरेश राजपाल, संयुक्त सचिव दिनेश वाधवानी, कोषाध्यक्ष धर्मप्रकाश मोटवानी, ऑडिटर कन्हैयालाल रामनानी, शिक्षा समिति सदस्य कमल प्रेमचंदानी, पुरषोत्तम टिलवानी, प्राचार्या सुश्री ज्योति चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया धर्मदासानी, महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रिया बुधानी, के. टी. प्राचार्य हरी ओम शर्मा समस्त शिक्षक गण व विध्यार्थी वर्ग सम्मलित हुए।
मंच संचालन पूनम मुखरईया (दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज) काजल मोरंदानी डी.डी. प्ले स्कूल ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विध्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।
संत हिरदाराम पत्रकार संघ ने फहिराया तिरंगा, बच्चों में बांटी शैक्षणिक सामग्री

संत हिरदाराम नगर पत्रकार संघ ने नये सब्जी मंडी में स्थित कार्यालय में अध्यक्ष संदीप पाठक ने देश के 79वे स्वतन्त्रता दिवस पर फहिराया तिरंगा।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद अशोक मारण, पत्रकार संघ के मुख्य सलाहकार सुरेश जसवानी, पुर्वाध्यक्ष पप्पू राठोर, महासचिव विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष डा. नरेश वासवानी, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, गोलू रायकवार, कमलेश वरलानी, संजू आहूजा, जगदीश सांवले के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने झंडावंदन कर झंडे को सलामी दी तत्पश्चात पत्रकार संघ द्वारा बच्चों में शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संत हिरदाराम नगर मे विभिन्न स्थानों पर जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने भापा कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद एवं mic सदस्य राजेश हिंगोरानी, महेश खटवानी, सूरज यादव, नरेंद्र लालवानी, कैलाश दादलानी, साहिल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
महानगर बैंक ने दी झण्डे को सलामी

महानगर नागरिक सहकारी बैंक, संत हिरदाराम नगर ने बैंक मुख्यालय में बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेष राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित (राज्यमंत्री दर्जा) सुशील वासवानी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डावंदन कर झण्डे को सलामी दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश को एकजुट होकर समस्या का सामना करना चाहिए। इस प्रगति के मार्ग पर प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य ईमानदारी से करते हुए देश के प्रगति मार्ग में सहयोगी होना होगा ताकि देश और प्रगतिशील एवं मजूबत हो सके। इसके साथ ही एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी ने भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश प्रगति में सहयोग करना चाहिए।
झंडावंदन अवसर पर संत नगर के समाजसेवी नरेन्द्र लालवानी, रामचन्द्र सभनानी, ने भी शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर झामनदास शामनानी, कांता चांदवानी, ईश्वर चेलानी एंव बैंक कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार बैंक के मुख्य कार्यपालक प्रकाश आसूदानी ने किया।
पत्रकार चौक पर पत्रकारों ने दी राष्ट्र ध्वज को सलामी।

संत नगर। उप नगर के रेलवे चौराहे पर स्थित पत्रकार चौक पर आज सुबह 10 बजे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सतीश बतरा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ यह है कि हम सब मिलकर अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाह करें और देश के विकास में सहयोग करें। आभार वरिष्ठ पत्रकार महेश दादलानी ने व्यक्त किया। राष्ट्रध्वज को सलामी देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंगतानी, हीरो लालवानी जितेश मेहरा हरीश मेघानी कमलेश वरलानी, विकास गिदवानी, दिनेश रायचंदानी पार्षद राजेश हिंगोरानी अशोक मारण पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी भाजपा वरिष्ठ नेता राम बंसल राहुल राजपूत, मनीष बागवानी, किशन अच्छानी, भागवत विश्वकर्मा महेश खटवानी कांग्रेस नेता घनश्याम लालवानी जगदीश सांवले महेश गुरबानी आत्माराम सूर्यवंशी नरेश लोधी ओम प्रकाश गौर आदि शामिल थे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किया गया ध्वजारोहण

देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मुख्य चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक मारण ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक दीपानी, उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी, प्रवक्ता महेश गुरबानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज मनवानी, लीलाधर पंवार, मनोहर सतानी, लखमीचंद नरियानी, अशोक गोकलानी, जगदीश सांवले, साहिल खान, विष्णु मारण, सुरेश सिंगरोली, तेजा सिंह सोढी, जीतु बलवा, आत्माराम सूर्यवंशी, दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं आमजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा की देश को आजाद कराने के लिए कई देश भक्तों ने अपना बलिदान दिया है जिसके बाद हमें यह आजादी मिली, कार्यक्रम का संचालन महेश गुरबानी ने किया तथा आभार घनश्याम लालवानी ने व्यक्त किया।
मिट्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में मनाया 79वा स्वतंत्रता दिवस

मुख्य अतिथि रीटा.विनोद कुमार शर्मा ने किया ध्वजारोहण
वेलफेयर सोसायटी ने स्वच्छता के प्रहरीयो के संग साईं झूलेलाल घाट पर देशभक्ति का उत्सव मनाया, किया झंडा वंदन ।
भोपाल

संत हिरदाराम नगर, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साई झूलेलाल विसर्जन घाट पर एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी और युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब ने नगर निगम के स्वच्छता मित्रों के साथ मिलकर झंडा वंदन समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वच्छता मित्रों का सम्मान करते हुए उनके योगदान को राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। समारोह में अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, मुख्य-सलाहकार हीरानंद गनवानी, सलाहकार विकास गिदवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, द लाॅयन सिटी उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, उपाध्यक्ष मुन्नाभाई आडतानी, कैमरामैन प्रकाश तनवानी, विशेष सदस्य डॉ. ज्ञान रावतानी, बाबूलाल चोटरानी, ऑडिटर हरीश कुमार लालवानी व्यवस्थापक जॉनी कुमार मूलचंदानी सह व्यवस्थापक ओम, डॉ आशीष लवंघाणी, अशोक तनवानी, अजित मोटवानी, प्रकाश मीना, छोटेलाल, अंकित खटीक, ओम सिंह, नितिन सिंह सेंगर एवं धर्मेंद्र नरवारे, नरेश श्रीवास्तव आदी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सबने मिलकर ध्वजारोहण किया इस अवसर पर गीत संगीत का आयोजन भी रखा गया जिसमें मौजूद सभी लोग उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर अपने अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने उद्बोधन में कहा कि हमारे वीर सैनिक और हमारी सरकार है बाहर से हमारी रक्षा सुरक्षा कर रही हैं परंतु अंदर की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है हमें जो आजादी बिना ना किसी मेहनत त्याग के मिली है उसे हमें कायम रखने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में देश की अखंडता, स्वच्छता और भाईचारे के संकल्प को दोहराया। देशभक्ति के गीतों और तिरंगे की शान के साथ समारोह का समापन हुआ, जिससे सभी के मन में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई।