Homeमध्य प्रदेशभोपालमध्य प्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर किया...

मध्य प्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

मध्य प्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 79 वे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 पर भवन स्थल पर प्रातः 10 बजे ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री राजेन्द्र मनवानी अध्यक्ष, महासचिव श्री हरीश ज्ञानचंदानी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल चुघ, विधिक सलाहकार श्री जीतेन्द्र जादवानी, पूर्व अध्यक्ष डॉ सी पी देवानी, ट्रस्टी श्री मनोज गोलानी, श्याम चंदनानी, श्री मनीष दरियानी अध्यक्ष सिंधी मेला समिति की उपस्थित में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मनवानी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मनवानी ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश के विभाजन के बाद सिंधी समाज के त्याग और बलिदान को बताते हुए, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु सभी से अपील करते हुए शहीदो को याद एवं नमन करते हुए कहा कि इस बात पर विशेष जोर दिया कि देश विकास की ओर हम सब का दायित्व एवं कर्तव्य है कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश के आर्थिक विकास में अपना पुर जोर सहयोग दे और देश को और आगे विकास की ओर बढ़ाये जिससे हमारे साथ हमारे देश का भी गौरव बढ़ेगा और इस दिशा में नई पीढ़ी को अपने योगदान देना चाहिए। महासचिव श्री हरीश ज्ञानचंदानी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ट्रस्ट के प्रचलित कार्यों की जानकारी दी। विधिक सलाहरकार श्री जीतेन्द्र जादवानी पूर्व अध्यक्ष डॉ देवानी, श्री दादवानी, श्री द्वारदाका ठाकुर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर सिंधी समाज के समाज सेवी शीतलानी, सिंधी महिला समाज की ओर से पारी मूरजानी, श्रीमती भारती हासानी, एवं अन्य गणमान्य समाज सेवी एवं दानदाता उपस्थित थे। अंत में श्री अनिल चुघ कोषाध्यक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular