Homeभोपाल79 वें स्वतंत्रता दिवस पर सैनिक कालोनी झंडा चौक पर किया गया...

79 वें स्वतंत्रता दिवस पर सैनिक कालोनी झंडा चौक पर किया गया ध्वजा रोहण

भोपाल

15 अगस्त 2025 शनिवार को आजादी के पर्व पर झंडा चौक पर शान से फहराया गया तिरंगा गणमान्य नागरिकों में शक्ति कुमार तुली , बजरंग सेना समिति भोपाल के पंडित राजकुमार गर्ग , रामप्रसाद भावसार लक्ष्मीनारायण तुली बापू जी ,मनोहर रामचंदानी रमेश कुमार तुली ,सूर्यप्रकाश पाठक , संदीप पाठक , पंडित शिवांश गर्ग डाॅ हरीश तुली , बजरंग सेना के अध्यक्ष कमलेश देवानी , डाॅ सोनी ,रमेश कुमार ममतानी डाॅ दत्ता साब , जितेन्द्र रायकवार सभी गणमान्य और सभी बरिष्ठ नागरिकों और शिवांश पब्लिक माध्यमिक विधालय की सभी शिक्षिकाओं जिसमें पूनम लांबा ओर सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं एवं सभी छात्र , छात्राओं की पावन उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात राष्ट्रीय गान ,जन गण ,मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता… का सभी ने एक स्वर में गायन किया फिर तिरंगे झंडे का सभी ने अभिवादन कर देश भक्ति के जय कारों से वातावरण को गुंजायमान किया गया लक्ष्मीनारायण तुली द्बारा अपने उदबोधन में बताया गया की यह झंडा चौक लगभग बीस बर्ष पहले कचरा घर के रूप में जाना जाता था फिर आप सभी के सहयोग ओर नगरनिगम भोपाल के सराहनीय प्रयास से इसे स्वच्छ बनाकर तभी से आज तक बड़े उत्साह से सभी ध्वजारोहण करते आ रहे हैं। बजरंग सेना भोपाल के अर्चक पुरोहित पंडित राजकुमार गर्ग ने सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की अनंत मंगल शुभ कामनाऐं दी ओर तुली परिवार का आभार माना जिनकें प्रयास से यह अभियान सफलता के शिखर तक पंहुचा उपस्थित सभी नागरिकों ,शिक्षकगणों माताओं बहिनों का आभार व्यक्त किया सभी छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
93 %
2.5kmh
99 %
Mon
25 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular