विदिशा
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस 2025 पर रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा द्वारा सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में झंडा बंधन, मिष्ठान वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देनेवाले बच्चे को पुरस्कार आंगनबाड़ी केंद्र एवं सफल शिक्षा केन्द्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया ..!
विदिशा, नगर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक – 07 में रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा परिवार द्वारा भारतीय स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रातःकाल 10 बजे सर्वप्रथम मां सरस्वती की सामूहिक पूजन अर्चना की गई इसके बाद क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश रामानी ने ध्वजारोहण किया ओर सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत व कविताएं सुनाईं जिन्हें क्लब द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए एवं इसके बाद मिष्ठान का वितरण बच्चों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के लिए भेलसा विदिशा परिवार द्वारा किया गया। इस सुअवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा शर्मा को क्लब गतिविधियों व समाजसेवा के लिए सम्मानित किया।
सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संजीव शर्मा ने स्वतंत्रता के लिए लाखों स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों के बलिदान मिली से मिली स्वतंत्रता के महत्त्व को बताया।
इस सुअवसर पर अध्यक्ष रोटे दिनेश रामानी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है को बताते हुए सभी से देश सेवा का आवाहन किया।
रोटेरियन संजीव शर्मा, सहायक मंडलाध्यक्ष, रोटेरियन दिनेश रामानी, अध्यक्ष, रोटेरियन रामबाबू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, रोटेरियन गोपाल कुशवाहा, आगामी अध्यक्ष, रोटेरियन विजय सुंदरानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जय चेलानी, उपाध्यक्ष, रोटेरियन बबलू भूरा कुशवाह, कोषाध्यक्ष, रोटेरियन पूरनसिंह यादव एवं केशर अब्बास बोहरा, सह सचिव, रोटेरियन बृजेंद्र सिंह जादौन, जनसंपर्क अधिकारी, रोटेरियन शरद शर्मा, सचेतक, रोटेरियन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डायरेक्टर, रोटेरियन आनंद अग्रवाल, डायरेक्टर, रोटेरियन रिंकू चौकसे, डायरेक्टर, रोटेरियन विनोद राजपूत डायरेक्टर, रोटेरियन महेंद्र विश्वकर्मा, डायरेक्टर, वार्ड पार्षद श्रीमती मनीषा अखिलेश राजपूत, पूर्व पार्षद व समाजसेवी नवनीत कुशवाह गुड्डा भैयाजी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा शर्मा आदि।
अंत में आभार प्रदर्शन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सीमा शर्मा ने भविष्य में भी क्लब के सहयोग की अपेक्षा सहित किया।
सफल शिक्षा केन्द्र जतरापुरा पर मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम घुमंतू बंजारा समाज के बच्चों के लिए सफल शिक्षा सेवा समिति द्वारा संचालित जतरापुरा केन्द्र पर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया तदोपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान गायन किया गया।
इस अवसर पर सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संजीव शर्मा, वरिष्ठ लायन व रोटेरियन राजकुमार प्रिंस सर्राफ जी, रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश रामानी, क्लब परामर्शदाता व आगामी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन गोपाल कुशवाह के साथ , रोटेरियन रामबाबू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, रोटेरियन बबलू भूरा कुशवाह, कोषाध्यक्ष, रोटेरियन पूरनसिंह यादव, सह सचिव, रोटेरियन आनंद अग्रवाल, डायरेक्टर, रोटेरियन रिंकू चौकसे, डायरेक्टर, बच्चे व उनके अभिभावक आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सफल शिक्षा सेवा समिति परिवार के मुखिया व केन्द्र का सफलतापूर्वक जनसहयोग से संचालन कर रहे मनोज कौशल जी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां व शुभकामनाएं दी ओर केन्द्र संचालन की जानकारी दी।
लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने भारत की स्वतंत्रता आंदोलन व स्वतंत्रता के महत्व को सभी को बताया।
क्लब पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन रामबाबू शर्मा ने सभी बच्चों का आवाहन करते हुए अपने नियमित साफ-सफाई का अनुरोध करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा परिवार द्वारा लाई गई मिष्ठान लड्डू का वितरण बच्चों एवं अभिभावकों को किया गया ओर रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति की प्रस्तुतियां बच्चों ने दी ओर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति सदस्य श्री सुनील त्रिवेदी जी द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस गौरवशाली आयोजन के लिए सफ़ल शिक्षा समिति परिवार ने मुख्य अतिथि महोदय, रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार किया।