स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अम्बेटकर मजदुर झण्डा चोक मेन रोड जगदीश कुमार सांवले जी मजदुर अध्यक्ष की आध्यक्षा मे श्री अशोक मारण ब्लाक कांग्रेस अधय्क्ष ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रध्वजा को सलामी दी, अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान हुआ।सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।एवं मिष्टान वित्रीत की ध्वजारोहण के उपरांत मारण ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें एकजुट होकर देश की प्रगति और विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी मजदुर भाईयो और नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मजदुर अध्यक्ष सांवले ने कहा की विभिन्न जिलो से संतनगर मे मजदुरी के लिएं आते है लेकीन पीठा मजदूरो के बैठने एवं पीने का पानी की यव्स्था नही है ,मजदुर पीठा पर चदर शेड लगे इसके लिये मह कही सालो से नगर निगम, भोपाल कलेक्टर से मांग पत्र दे चुके ,पिछले सांल भी ,शेड बनने की नप्ती भी करली है ,और 12,लाख रुः का बजंट भी हो चुका है। लेकीन दुकान दारो की विरोद के चलते वार्ड क्र 4 पार्षद ने शेड नही लगे इसके लिएं नगर निगम जोन को रोक दिया है ,एक बार फिर सभी मजदुर भाईयो से निवेदन करते है हम सब एक जूठ हो कर नगर निगम बैरागढ मे एक मांग पत्र दे ताकी हमको मूलभुत सिवधा मिल सके,
झन्डा वदंन कार्यक्रम मे मुख्य महेमान पार्षद अशोक मारण, युनियन अध्यक्ष जगदीश कुमार सांवले, सुरेश सिगंरोली, विष्णु मारण, आत्माराम शुर्यवंशी, शाहील खान सहित नागरिक उपस्थित रहे।
मजदुर युनियन ने किया ध्वजारोहण
Jharkhand
light rain
26.7
°
C
26.7
°
26.7
°
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27
°
Tue
30
°
Wed
30
°
Thu
31
°
Fri
30
°