Homeप्रदेशछत्तीसगढ़समाज की शान हमारा अभिमान पोस्टर का हुआ विमोचन

समाज की शान हमारा अभिमान पोस्टर का हुआ विमोचन

सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम “समाज की शान हमारा अभिमान ” के आयोजन हेतु तैयारियों का शुभारंभ आज पोस्टर विमोचन द्वारा किया गया। इस क्रम में आज
विधायक ग्रामीण – मोतीलाल साहू, सांसद एव पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ – ब्रजमोहन अग्रवाल को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थपिका मनीषा तारवानी वअध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम14 सितम्बर 2025 को मैक ऑडिटोरियम समता कालोनी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य तीन वर्ष पूर्व बने वकील जज चार्टेड अकाउंटेट इंजीनियर डॉक्टर या किसी सरकारी पद को प्राप्त किए है और समाज को गौरवनित किया है उनका सम्मान किया जाना है ताकि आने वाली पीढ़िया भी इनको अपना आदर्श माने इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।

सचिव पूनम बजाज व प्रोग्राम डापरेक्टर माही बुलानी, कविता नारा ने आमंत्रण पत्र सौंपते हुए संस्था के प्रतिनिधियों करिशमा कमलानी पल्लवी चिमनानी, रेणु कृष्णानी ने उन्हें आयोजन की रूपरेखा और महत्व से अवगत कराया। मोतीलाल साहू व बृजमोहन अग्रवाल जी ने इस पहल की सराहना करते हुए अपनी उपस्थिति के संकेत दिए और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
भारतीय सिंधु सभा के कोषाध्यक्ष सी ए चेतन तारवानी के सानिध्य में सब सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम से संबंधित अन्य तैयारियाँ भी तेजी से चल रही हैं, और जल्द ही विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा द्वारा को उपलब्ध कराई जाए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
83 %
4.2kmh
99 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
30 °

Most Popular