-कर्नल नारायण पारवानी, भोपाल।

इस वर्ष कारगिल युद्ध विजय के 26 वर्ष पूरे होने पर,म-प्र सरकार के सराहनीय आदेश के अनुसार, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के तत्वावधान मे संपूर्ण मध्य प्रदेश मे कारगिल विजय और शौर्य स्मरण दिवस ,26 जुलाई से 08 अगस्त तक मनाया गया।
इसी तारतम्य मे भोपाल के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयो मे और रायसेन जिले के एक विश्वविद्यालय मे भव्य कार्यक्रमो का आयोजन हुआ ,इसके अतिरिक्त संतहिरदारामनगर के संस्कार पब्लिक स्कूल और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी स्थानो पर पावर प्वाइंट प्रेसंटेशन के माध्यम से छात्र/छात्राओ को कारगिल की अविस्मरणीय गौरव गाथा का वर्णन किया गया तथा कार्यक्रम के अंत मे कारगिल के शहीदो को श्रध्दांजलि दी गई।
सभी 06 कार्यक्रमो मे मुझे मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित करने के लिए तथा शानदार आयोजन के लिए, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के म-प्र प्रमुख डा○ विश्वास चौहान तथा कार्यक्रम संयोजक डा○ राजेंद्र मांडवकर और कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्थानो का हार्दिक धन्यवाद और आभार।
कारगिल युद्ध संसार भर मे अब तक लड़े गए युद्धो मे सबसे कठिन था, इस युद्ध मे भारतीय रणबांकुरो की वीरता, साहस और बलिदान जैसा उदाहरण इतिहास मे और नही है। कारगिल युद्ध गाथा के वर्णन जैसे कार्यक्रम, निश्चित रूप से हमारी नई पीढ़ी मे उत्साहवर्धन और देशभक्ति का संचार करने मे सहायक होते है।
सभी कार्यक्रमो को प्रिंट मीडिया ने अच्छा कवरेज दिया (कृपया नीचे फोटो देखे), इस हेतु प्रिंट मीडिया के सभी मित्रो का धन्यवाद और आभार।