भोपाल माधुरी आयाम समाज में नशे की जो प्रवृत्ति हो रही है I आयाम परिवार की संचालिका श्रीमती विवा जोशी जी द्वारा समाज के हर टपके तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि वह नशे से दूर रहे नशे के द्वारा कई परिवारों का विध्वंस हुआ है जो कि समाज में बहुत घातक है श्रीमती जोशी जी ने सभी समाजसेवियों एवं धर्म गुरुओं से करवट निवेदन किया है समाज में सही आजादी लानी है तो नशा मुक्त भारत करना होगा इस अवसर पर कई समाज सेवी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
स्कूल के दिव्यांग और सामान्य बच्चों और स्टाफ ने नशामुक्ति अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली,नशा न करने, नशा दे दूरी बनाने हेतु शपथ दिलाई और ली
मनाई श्रीक्रष्ण जन्मष्टमी

माधुरी आयाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ,ग्राम बरखेड़ी बाज़्याफ्त,रातीबड़ में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, दिव्यांग बच्चों ने ,श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव की झांकियां सजाई,और विधिविधान से पूजन अर्चन किया,इस अवसर पर संस्था संचालिका श्रीमती वीवा जोशी ने माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया।